बिशुनपुर (गुमला) : बिशुनपुर में विकास भारती का 32वां वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के अलावा खेल में भी रुचि दिलाना जरूरी है.
खेल से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास संभव है. विकास भारती ने इन 32 सालों में क्षेत्र के लिए बहुत कुछ किया है, जो यादगार है. उन्होंने मकर संक्रांति की बधाई पूरे झारखंड वासियों को दी. इससे पूर्व सुदर्शन भगत ने एकलव्य आश्रम का उदघाटन किया.
विवेका सभागार निर्माण के लिए शिलान्यास भी किया. विकास भारती के सचिव अशोक भगत, केके पांडेय, समीर उरांव, महेंद्र भगत, भिखारी भगत, सीताराम भगत, अनिल सिंह, संजय पांडेय, अजीत उरांव, पंकज सिंह आदि उपस्थित थे. समाज के उत्थान के लिए कार्य करें (अशोक भगत) बिशुनपुर स्थित विकास भारती में सुबह आठ बजे से ही सचिव अशोक भगत से लोग मिलने लगे थे.
प्रत्येक वर्ष की भांति किसानों ने अशोक भगत को अंग वस्त्र व खाद्य सामग्री भेंट किया. अशोक भगत ने सभी लोगों को तिलकुट खिला कर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी. उन्होंने नये व पुराने कार्यकर्ताओं को समाज के उत्थान के लिए काम करने का आह्वान किया. दो बजे सातो में लगने वाले किसान मेला में शामिल हुए. उन्होंने कृषि उत्पादों का निरीक्षण किया और कुशल किसानों को सम्मानित किया.