गुमला में सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र खुला
गुमला : राष्ट्रीय कौशल विकास योजना (स्टार) के तहत भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ व रांची सिक्यूरिटी प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ सोमवार को हुआ. मुख्य अतिथि सांसद सुदर्शन भगत व स्थानीय विधायक कमलेश उरांव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर केंद्र का उदघाटन किया.
सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि देश में सरकारी नौकरी से ज्यादा गैर सरकारी संस्थाओं में नौकरी की संभावनाएं हैं. सिक्यूरिटी ट्रेनिंग के क्षेत्र में कम पढ़े-लिखे लोगों को भी नौकरी मिलती है. नौकरी मिलने के बाद अपनी लगन, मेहनत व ईमानदारी के साथ वे उच्च शिखर तक पहुंच सकते हैं.
विधायक कमलेश उरांव ने कहा कि गुमला जैसे पिछड़े क्षेत्र में सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र का खोला जाना सराहनीय कदम है. जिले के बेरोजगारों के लिए नये वर्ष में भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ व रांची सिक्यूरिटी प्राइवेट लिमिटेड तोहफा लेकर आयी है. बेरोजगार युवक प्रशिक्षण केंद्र का भरपूर लाभ लें.
गुमला के सेवानिवृत्त उपविकास आयुक्त पुनई उरांव ने कहा कि हम सभी को मिल कर यह पुनीत कार्य को सफल बनाना है. वरिष्ठ भाजपा नेता विनय लाल ने कहा कि सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र गुमला के बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षित कर सिक्यूरिटी गार्ड में बहाली कर रोजगार से जोड़ेगी. यह अच्छी पहल है. सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र के सचिव अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हम भूतपूर्व सैनिक हैं.
पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए अनेक तरह के कार्य किये गये हैं. इस कारण राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान संगठन को मिल चुका है. केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए मैंने झारखंड, ओड़ीशा, छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवकों को एक ईमानदार नागरिक बनाने के लिए सिक्यूरिटी के माध्यम से ट्रेनिंग देकर रोजगार देने का काम कर रहे हैं. यह पूर्ण रूप से नि:शुल्क है.
मौके पर संगठन के अध्यक्ष साइमन पीटर खाखा, रांची सिक्यूरिटी के सचिव विज्ञान कुमार, भूपन साहू, रमेश उरांव, शक्ति साहू, सविंद्र सिंह, अब्दुल रऊफ, विवेक यादव, सूबेदार भोला प्रसाद, एसके सिंह, श्रवण साहू, जगदीश सिंह आदि उपस्थित थे.