Advertisement
संघर्षशील पुरुष थे बाबा आंबेडकर
समारोह. जिले में मनायी गयी आंबेडकर की जयंती, कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, डीसी बोले गुमला जिले में डॉ भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती मनायी गयी. सरकारी, गैर सरकारी व स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित हुए़ हर जाति, धर्म व वर्ग के लोगों ने बाबा साहब को याद दिया. उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. […]
समारोह. जिले में मनायी गयी आंबेडकर की जयंती, कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, डीसी बोले
गुमला जिले में डॉ भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती मनायी गयी. सरकारी, गैर सरकारी व स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित हुए़ हर जाति, धर्म व वर्ग के लोगों ने बाबा साहब को याद दिया. उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
गुमला : गुमला जिले में डॉ भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती मनायी गयी. सरकारी, गैर सरकारी व स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया़ जिला प्रशासन द्वारा विकास भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीसी श्रवण साय ने कहा : बाबा आंबेडकर संघर्षशील पुरुष थे. जिन परिस्थितियों का सामना कर उन्होंने शिक्षा ग्रहण किया, यह मिशाल है. बाबा साहब की जयंती के अवसर पर 14 से 24 अप्रैल तक कई कार्यक्रम होंगे. 18 से 20 अप्रैल तक किसान महासभा होगी.
एसपी भीमसेन टुटी ने कहा : बाबा का जीवन संघर्षशील रहा है. स्कूल में प्रताड़ित हुए, लेकिन हौसला नहीं हारे. गुलाम भारत के पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने डॉक्टरी की डिग्री प्राप्त की. प्रशिक्षु आइएएस कुलदीप चौधरी ने कहा : बाबा संघर्ष करते हुए आगे बढ़े. संविधान में उन्होंने सभी के हितों का ख्याल रखा. एसी अशोक कुमार शाह ने कहा : बाबा जैसा कोई नहीं हुआ है.
डीसीएलआर अंजना दास ने कहा : वे एक व्यक्तित्व नहीं, बल्कि आदर्श, विचार, संकल्प व मंथन थे. उन्होंने किसी जाति व धर्म के लिए काम नहीं किया, बल्कि सभी के लिए काम किया़ कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा : वे नीचे से ऊपर उठे. उनके जैसा कोई दूसरा नहीं. मंच का संचालन डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा व धन्यवाद ज्ञापन एसडीओ केके राजहंस ने किया. कार्यक्रम में सीएस डॉ जेपी सांगा, पीएचइडी के इइ त्रिभुवन बैठा, निदेशक रंजना वर्मन, डीडब्ल्यूओ अनिल कुमार, नप के इओ सुनील कुमार, नप की उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन, एनआरइपी के एई एआर रहमान, निर्वाचन पदाधिकारी अरुण तिवारी, डीसीपीओ संजय कुमार, मधुसूदन सिंह व नवल पांडेय सहित कई लोग थे.
गुमला. नगर परिषद द्वारा बाबा साहब की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर पीएइ स्टेडियम के समीप स्थापित बाबा भीमराम आबंडेकर की प्रतिमा पर डीसी श्रवण साय, एसपी भीमसेन टुटी, उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन व अन्य अतिथियों ने माल्यार्पण किया गया. उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन ने कहा : बाबा साहब का नारा था, संघर्ष करें, संगठित हो और शिक्षित बने.
हम आज संकल्प लें बाबा के पदचिह्नों पर चलेंगे. समाज को मजबूत करेंगे, ताकि समाज मजबूत होकर आगे बढ़ सके. वार्ड पार्षद कृष्णा राम ने कहा कि बाबा साहब महान आत्मा थे. समाज की की बेहतरी के लिए उन्होंने काम किया. आज हमें उनके विचारधारा को अपनाने की जरूरत है. हम शपथ लें. समाज में फैली बुराई को दूर करेंगे. कार्यक्रम में प्रशिक्षु आइएएस कुलदीप चौधरी, डीडीसी एनके सिन्हा, एसडीओ कृष्ण कन्हैया राजहंस, पार्षद ललिता देवी, कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार, संजय कुमार, हरि राम, लखन राम, बन्नू मियां, पीएचइडी के इइ त्रिभुवन बैठा, एआर रहमान सहित कई लोग थे.
गुमला. सरस्वती शिशु मंदिर गुमला आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि आचार्य गणेश साहू व प्रभारी प्राचार्य स्वपन कुमार राय ने बाबा के चित्रपर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. आचार्य ने कहा कि बाबा साहब शोषण मुक्त समाज का निर्माण चाहते थे़
इसके लिए वे आगे आये़ उन्होंने छुआछूत की भावना को दूर किया़ प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि बाबा साहब ने दलित वर्ग को आरक्षण एवं सुरक्षा देते हुए ऐसा संविधान का निर्माण किया, जिसे भारत में लागू किया गया. मौके पर मांझी उरांव, देवनंदन साहू, नंदलाल सारंगी, संतनु सिंह, अजीत झा, शोभा कुमारी, अर्चना कुमारी, अंजना श्रीवास्तव, रमेश महतो, रविंद्र साहू, कालेश्वर भगत, वाणो भगत, कुसुम देवी, सर्कस साहू, अखिल कुमार सहित सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
बसिया : प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक शिक्षण संस्थानों में बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर पंचायत भवनों, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मौके पर बीडीओ रवि प्रकाश, सीओ संदीप अनुराग टोपनो, बंधन, पुष्पा, मंजू व निशा सहित कई सदस्य मौजूद थे.
कामडारा : प्रखंड मुख्यालय स्थित हरिजन विकास भवन में बाबा साहब की जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि बीडीओ सुजाता कुजूर ने बाबा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. बीडीओ ने कहा कि बाबा साहब एक महान शिल्पकार व प्रकाशपुंज थे. मौके पर नूतन टोपनो, सावित्री देवी, मनु राम, देवानंद राम, रामसुरेश राम, सरस्वती नायक, बलिराम, अखिलेश्वर राम व जुगल किशोर राम सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement