11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::इलाज के दौरान युवक की मौत

ओके:::इलाज के दौरान युवक की मौत भरनो. भरनो थाना क्षेत्र के पोखराटोली निवासी 30 वर्षीय मंदरू उरांव की इलाज के दौरान रांची के एक अस्पताल में मौत हो गयी. एक सप्ताह पहले मंदरू का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था. इसके बाद गुस्से में मंदरू ने अपने शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग ली […]

ओके:::इलाज के दौरान युवक की मौत भरनो. भरनो थाना क्षेत्र के पोखराटोली निवासी 30 वर्षीय मंदरू उरांव की इलाज के दौरान रांची के एक अस्पताल में मौत हो गयी. एक सप्ताह पहले मंदरू का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था. इसके बाद गुस्से में मंदरू ने अपने शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग ली थी़ गंभीर रूप से झुलसे मंदरू को भरनो अस्पताल लाया गया, जहां से रांची रेफर कर दिया गया था. एक सप्ताह तक उसका इलाज चला़ अंतत: शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया.बच्चों ने प्रभात फेरी निकालीभरनो. सशिमं के बच्चों ने विक्रम संवत नववर्ष प्रतिपदा के अवसर पर प्रभातफेरी निकाली. बच्चों ने नगर भ्रमण किया. लोगों को नववर्ष की शुभकामना दी. प्रभातफेरी में एचएम देवकुमार सिंह सहित सभी शिक्षक शिक्षिका शामिल थे. भाजपा मंडल का विस्तारभरनो. भाजपा भरनो मंडल का विस्तार शुक्रवार को किया गया. इसमें अध्यक्ष संतोष पंडा, उपाध्यक्ष सुरेश साहू, सुष्मिता उरांव, शिवशंकर सिंह, कौशलेश मिश्र, महामंत्री मनोज कुमार वर्मा, श्रीराम केसरी, मंत्री सुभानी उरांव, गोविंद लोहरा, गोपेश्वर महतो, बुधराम उरांव, वीरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष भरत प्रसाद केसरी बनाये गये़ कार्यकारिणी सदस्य दिवाकर सिंह, खिलेश्वर गोप, सुखदेव किसान, लखनलाल सिंह, जगजीवन सिंह, विशेष आमंत्रित सदस्य सांसद सुदर्शन भगत, विधायक दिनेश उरांव, पूर्व विधायक समीर उरांव होंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें