ओके:::सिम::फोटो-शिक्षा के साथ बच्चों को संस्कार भी सिखायें: बीडीओ विद्यालय चले चलायें अभियान पर प्रखंड स्तरीय कार्यशालाफोफाइल:7एसआइएम:1-बैठक में उपस्थित बीडीओ व अन्य पदाधिकारी,2-उपस्थित प्रधानाध्यापकप्रतिनिधिसिमडेगा़ राजकीय मध्य विद्यालय घोचोटोली में शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में विद्यालय चले चलायें अभियान पर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ बंधन लौंग उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन बीडीओ श्री लौंग ने किया. कार्यशाला में उपस्थित प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री लौंग ने कहा कि बच्चों को शिक्षा देना शिक्षकों को परम कर्तव्य है, किंतु बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी सिखायें. उन्होंने कहा कि विद्यालय चले चलायें अभियान के तहत शत प्रतिशत बच्चों का स्कूल में नामांकन हो, यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है़ बीडीओ ने कहा कि अभियान को सफल बनाने में जन प्रतिनिधियों से सहयोग लें. इस अवसर पर अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल खलखो, श्यामसुंदर सिंह, मो इबरार, मो अली इमाम के अलावा प्रखंड के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक -प्रधानाध्यापिका उपस्थित थे.
ओके:::सिम::फोटो-शक्षिा के साथ बच्चों को संस्कार भी सिखायें: बीडीओ
ओके:::सिम::फोटो-शिक्षा के साथ बच्चों को संस्कार भी सिखायें: बीडीओ विद्यालय चले चलायें अभियान पर प्रखंड स्तरीय कार्यशालाफोफाइल:7एसआइएम:1-बैठक में उपस्थित बीडीओ व अन्य पदाधिकारी,2-उपस्थित प्रधानाध्यापकप्रतिनिधिसिमडेगा़ राजकीय मध्य विद्यालय घोचोटोली में शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में विद्यालय चले चलायें अभियान पर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement