ओकेसिम फोटो-एकजुटता से ही होगा समस्याओं का समाधान: इग्नेस पेंशनर समाज प्रखंड स्तरीय अधिवेशनफोटोफाइल:7एसआइएम:3-संबोधित करते जिलाध्यक्ष,4-उपस्थित पेंशनरप्रतिनिधिठेठइटांगर(सिमडेगा)़ प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन परिसर में पेंशनर समाज का प्रखंड स्तरीय अधिवेशन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पेंशनर समाज जिला इकाई के जिला अध्यक्ष इग्नेस तिर्की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समिति के सचिव राम कैलाश राम, संरक्षक वंशलोचन पांडेय, महंत भगत उपस्थित थे. आगत अतिथियों का माला पहना कर स्वागत किया. इग्नेस तिर्की ने पेंशनधारियों को संबोधित करते हुए कहा कि एकजुटता से ही समस्याओं का समाधान होगा. संगठन को मजबूत बनायें और एक दूसरे का सहयोग करें. श्री तिर्की ने कहा कि स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दें. साथ ही अपने आस पास के लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करें. जिला सचिव राम कैलाश राम ने कहा कि पेंशनधारियों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक होने की जरूरत है. मौके पर वंश लोचन पांडेय,महंत भगत आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड अध्यक्ष फेद्रिक एक्का ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेंद्र प्रसाद सिंह, स्टेफन टेटे, अजीत केरकेट्टा,पुनिता देवी व बेरोनिका कुल्लू आदि की भूमिका सराहनीय रही़
BREAKING NEWS
ओकेसिम फोटो-एकजुटता से ही होगा समस्याओं का समाधान: इग्नेस
ओकेसिम फोटो-एकजुटता से ही होगा समस्याओं का समाधान: इग्नेस पेंशनर समाज प्रखंड स्तरीय अधिवेशनफोटोफाइल:7एसआइएम:3-संबोधित करते जिलाध्यक्ष,4-उपस्थित पेंशनरप्रतिनिधिठेठइटांगर(सिमडेगा)़ प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन परिसर में पेंशनर समाज का प्रखंड स्तरीय अधिवेशन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पेंशनर समाज जिला इकाई के जिला अध्यक्ष इग्नेस तिर्की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement