17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::गुम:: पंचायत ने लड़की को लड़का को सौंपा

ओके:::गुम:: पंचायत ने लड़की को लड़का को सौंपा : खोरा पतराटोली के मंगा उरांव व कविता के बीच प्रेम प्रसंग है. पंचायत बैठा कर लड़की को लड़के को सौंपा गया.प्रतिनिधि, गुमलागुमला थाना के खोरा पतराटोली में गुरुवार को पंचायत ने एक प्रेमी जोड़ी को मिलाया. गांव के मंगा उरांव व कविता कुमारी अब एक साथ […]

ओके:::गुम:: पंचायत ने लड़की को लड़का को सौंपा : खोरा पतराटोली के मंगा उरांव व कविता के बीच प्रेम प्रसंग है. पंचायत बैठा कर लड़की को लड़के को सौंपा गया.प्रतिनिधि, गुमलागुमला थाना के खोरा पतराटोली में गुरुवार को पंचायत ने एक प्रेमी जोड़ी को मिलाया. गांव के मंगा उरांव व कविता कुमारी अब एक साथ रहेंगे. पंचायत ने दोनों की शादी करने के लिए कहा है. जानकारी के अनुसार, मंगा व कविता के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग था. दोनों को एक साथ गांव के कुछ लोगों ने देख लिया था. मामला बढ़ गया. इसके बाद गुरुवार को गांव में मुखिया सरोज उरांव व पूर्व मुखिया सोमरा उरांव की अध्यक्षता में पंचायत की बैठक हुई. जहां लड़का व लड़की दोनों से पूछताछ की गयी. दोनों ने प्रेम करने की बात स्वीकार की. इसके बाद पंचायत के फैसला पर लड़की को लड़का को सौंपा गया. पंचायत ने कहा है कि आप दोनों शादी कर नयी जिंदगी शुरू करें. इधर, पंचायत में एक कागज भी तैयार किया गया, लेकिन लड़की ने कागज फाड़ दी. मौके पर चमार साहू, हफींद्र साहू, पलटू साहू, सहिंद्र साहू, मनीजर साहू, कुंदन साहू, समत उरांव, जगरनाथ उरांव, सुखदेव उरांव, लालू उरांव सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें