30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::: गुम:: फोटो है : कम मजदूरी दी,तो होगी कार्रवाई: बीडीओ

ओके::: गुम:: फोटो है : कम मजदूरी दी,तो होगी कार्रवाई: बीडीओ : बनालात एक्शन प्लान में सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार कम मजदूरी भुगतान कर रहे हैं.7 गुम 19 में मजदूरों से पूछताछ करते बीडीओप्रतिनिधि, बिशुनपुरबनालत एक्शन प्लान के तहत बिशनपुर प्रखंड में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में कम मजदूरी भुगतान का मामला प्रकाश […]

ओके::: गुम:: फोटो है : कम मजदूरी दी,तो होगी कार्रवाई: बीडीओ : बनालात एक्शन प्लान में सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार कम मजदूरी भुगतान कर रहे हैं.7 गुम 19 में मजदूरों से पूछताछ करते बीडीओप्रतिनिधि, बिशुनपुरबनालत एक्शन प्लान के तहत बिशनपुर प्रखंड में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में कम मजदूरी भुगतान का मामला प्रकाश में आने के बाद गुरुवार को बीडीओ रवींद्र कुमार गुप्ता ने गांवों का दौरा कर मजदूरी भुगतान की जांच की. सलया टोली सड़क, चटकपुर अंकुरी सड़क, कोकोटोली सड़क, चिंगरी नवाटोली सड़क, लापु सड़क, दरदाग सड़क, चिल्मपोखर सड़क, रेहलदाग सड़क, आंवरटोली गोबरसेला सड़क, चटकपुर से गुरु, बानालत सड़क का निर्माण स्थल जाकर मजदूरों से बात की. जांच में उन्होंने पाया कि मजदूरों को 150 रुपये की दर से मजदूरी भुगतान किया जा रहा है. इस संबंध में बीडीओ ने सभी संवेदक को नोटिस जारी कर 210 रुपये मजदूरी भुगतान करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि संवेदक द्वारा पूरी मजदूरी भुगतान नहीं करने पर उन पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें