14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::गुम::फोटो : तेलगांव की महिलाओं ने राशन कार्ड बनाने की मांग की

ओके::गुम::फोटो : तेलगांव की महिलाओं ने राशन कार्ड बनाने की मांग की 7 गुम 4 में मांग को लेकर बीडीओ कार्यालय पहुंची महिलाएंगुमला. तेलगांव की ग्रामीण महिलाओं ने गुमला बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी से राशन कार्ड बनवाने की मांग की है. इस मांग को लेकर दर्जनों की संख्या में गुरुवार को महिलाएं प्रखंड कार्यालय पहुंची़ […]

ओके::गुम::फोटो : तेलगांव की महिलाओं ने राशन कार्ड बनाने की मांग की 7 गुम 4 में मांग को लेकर बीडीओ कार्यालय पहुंची महिलाएंगुमला. तेलगांव की ग्रामीण महिलाओं ने गुमला बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी से राशन कार्ड बनवाने की मांग की है. इस मांग को लेकर दर्जनों की संख्या में गुरुवार को महिलाएं प्रखंड कार्यालय पहुंची़ महिलाओं ने बीडीओ से मुलाकात की और समस्या के समाधान की मांग की. सोना देवी, मोहिनी देवी, रामी देवी, अनिता देवी, मीना उरांइन, रिझाईन देवी आदि महिलाओं ने बताया कि पूर्व में बीपीएल कार्ड था, लेकिन वह अब किसी काम का नहीं रहा. डीलर के पास जाने पर डीलर नया कार्ड बनवाने की बात कहता है. नया कार्ड बनवाने के लिए डीलर के पास दो बार आवेदन जमा कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कार्ड नहीं बना है. बीडीओ ने उनसे कहा कि कार्ड बनाने का काम चल रहा है. बीडीओ के आश्वासन के बाद महिलाओं ने एमओ राजेंद्र रवि दास से मुलाकात की, जहां एमओ ने बताया कि अभी राज्य में 20 लाख और नया कार्ड बनना है. कार्ड सभी जरूरतमंद लाभुकों का बनेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें