ओके:::लीड:: फोटो- विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सेमिनार मोटापा और डायबिटीज का संबंध है गहरा : डॉ गणेश फोटो- एलडीजीए- 3 सेमिनार को संबोधित करते डॉ गणेश प्रसाद, एलडीजीए-4 मौके पर मौजूद छात्राएं. लोहरदगा़ विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा महिला कॉलेज में सेमिनार का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन इंडियन मेडिकल एसेासिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद ने किया़ उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सात अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ डे और डबल्यूएचओ डे मनाया जा रहा है. प्रत्येक वर्ष किसी ज्वलंत समस्या को डबल्यूएचओ उजागर करता है और जनता को जागरूक करता है. इस बार का थीम है बीट डाइविटिज. डॉ प्रसाद ने कहा कि इस बीमारी के शिकार युवा तेजी से हो रहे हैं. अब गांव के लोग भी डायबिटीज का शिकार हो रहे हैं, यह चिंता का विषय है. कहा: हमारे देश में लगभग छह करोड़ लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं. आश्चर्य की बात तो ये है कि 20 से 35 साल के युवा इसके ज्यादा शिकार हो रहे हैं. युवा पीढ़ी की यह बीमारी रीढ़ तोड़ रही है. मोटापा और डायबिटीज का गहरा संबंध है. मोटे व्यक्ति को डायबिटीज होने की ज्यादा संभावना होती है. नियमित जांच और नियमित दवा का सेवन किया जाना चाहिए. डॉ प्रसाद ने बताया कि नियमित व्यायाम एवं खान-पान में कंट्रोल कर इसे काबू में किया जा सकता है. संत उर्सुला अस्पताल की चिकित्सक सह इंडियन रेड क्रास सोसाइटी की सचिव डॉ आइलिन ने कहा कि डायबिटीज के प्रत्यक्ष कारणों से दुनिया भर में हर साल करीब 15 लाख लोगों की मृत्यू हो जाती है. मौके पर छात्रा काजल गुप्ता ने मधुमेह की भयावहता पर विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर प्रिंसिपल शमीमा खातून, बीके बालाजिनप्पा, राहुल कुमार, अरुण राम, सिप्ला कंपनी के आनंद कुमार, रेहान अहमद, साकिब नेयाज, सांतनू चौधरी, मंजर इमाम व महिला कॉलेज की छात्राएं सहित अन्य लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ओके:::लीड:: फोटो- वश्वि स्वास्थ्य दिवस पर सेमिनार
ओके:::लीड:: फोटो- विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सेमिनार मोटापा और डायबिटीज का संबंध है गहरा : डॉ गणेश फोटो- एलडीजीए- 3 सेमिनार को संबोधित करते डॉ गणेश प्रसाद, एलडीजीए-4 मौके पर मौजूद छात्राएं. लोहरदगा़ विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा महिला कॉलेज में सेमिनार का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन इंडियन मेडिकल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement