10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::एल:: 3 फोटो- 15 मई तक खुले में शौच से मुक्त करें : डीसी

ओके:::एल:: 3 फोटो- 15 मई तक खुले में शौच से मुक्त करें : डीसी कुडू व कैरो प्रखंड चर्चा:::: लोहदगा के अभिलाषा सभा कक्ष में स्वच्छ भारत मिशन की बैठकइंट्रो: स्वच्छ भारत मिशन की बैठक उपायुक्त ने की़ इसमें लोहरदगा जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया़ […]

ओके:::एल:: 3 फोटो- 15 मई तक खुले में शौच से मुक्त करें : डीसी कुडू व कैरो प्रखंड चर्चा:::: लोहदगा के अभिलाषा सभा कक्ष में स्वच्छ भारत मिशन की बैठकइंट्रो: स्वच्छ भारत मिशन की बैठक उपायुक्त ने की़ इसमें लोहरदगा जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया़ कहा कि कार्य में किसी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी़फोटो- एलडीजीए-1 बैठक करते डीसी, एलडीजीए-2 मौके पर मौजूद अधिकारी. लोहरदगा़ स्वच्छ भारत मिशन की बैठक उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित अभिलाषा सभाकक्ष में आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त ने पूरे अभियान की समीक्षा की़ कहा : लोहरदगा जिला को पूरी तरह से खुले में शौच से मुक्त बनाना है. प्रथम चरण में लोहरदगा प्रखंड के कुडू एवं कैरो प्रखंड को पूरी तरह से खुले में शौचमुक्त 15 मई तक बनाने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में डीसी ने कहा कि काम में किसी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि जो भी मुखिया शौचालय निर्माण की राशि को चुनाव हारने के बाद नहीं लौटाये हैं, उनके विरुद्ध तत्काल एफआइआर दर्ज करें. उन्होंने कहा कि यदि पुराने मुखिया के खिलाफ एफआइआर दर्ज नहीं होगा, तो विभाग के अधिकारियों के उपर कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि घर-घर में शौचालय का निर्माण हो और लोग खुले में शौच से मुक्ति पायें. उन्होंने बैठक में मौजूद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता विपिन बिहारी सिन्हा को कहा कि वे खुद इस कार्य की मॉनिटरिंग करें और कार्य में प्रगति लायें. किसी भी स्थिति में कार्य में बाधा उत्पन्न नहीं होनी चाहिए. लोहरदगा जिला में 63 हजार 765 शौचालय निर्माण का लक्ष्य निर्धारित है. इसके विरुद्ध लगभग नौ हजार शौचालय का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. लक्ष्य प्राप्ति के लिए कार्य मे तेजी लाने का निर्देश डीसी ने दिया और कहा कि कार्य का अनुश्रवण नियमित रूप से हो़ शौचालय निर्माण करने वाले मिस्त्रियों की संख्या बढ़ाई जाये. बैठक में बताया गया कि मनरेगा से जिले की 12 पंचायतों में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. इस संबंध में भी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया. मौके पर डीडीसी दानियल कंडुलना, कार्यपालक अभियंता विपिन बिहारी सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम, कैरो को छोड़ कर सभी प्रखंड के बीडीओ, सहायक अभियंता गोविंद कच्छप, मुकेश कुमार मंडल, कनीय अभियंता जहींद्र भगत , सचिंद्र मोहन झा, पंकज पिंगुआ, रोहित उरांव, सुमन राज खलखो, मो असलम, संजय कुमार, यूनिसेफ के राज्य प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार, ग्राम स्वराज्य संस्थान के सचिव चंद्रपति यादव सहित अन्य मौजूद थे. स्वच्छ भारत अभियान की बैठक में डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने अधिकारियों को कहा कि रांची से आने वाले अधिकारी संभल जायें. सरकार ने यहां काम करने के लिए भेजा है और कार्य में किसी भी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. प्रतिदिन रांची से आना-जाना करने वाले लोगों को उपायुक्त ने चेताया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें