ओके:::एल: विधायक ने मंगाया बिजली का पोल, बिचौलिया ने बेच दिया:विधायक ने सुनायी खरीखोटी, कार्रवाई करने की बात कही:बेचा गया पोल 24 घंटे के भीतर वापस लाने का आश्वासनलोहरदगा़ ग्रामीण क्षेत्र में जर्जर बिजली के खंभों के स्थान पर सीमेंट का पोल लगाने के लिए विधायक सुखदेव भगत ने बोर्ड के आला अधिकारियों से कह कर 100 बिजली का पोल लोहरदगा मंगाया. पोल बिजली विभाग के स्टोर में रखा गया, लेकिन पोल लगने के पहले ही बिजली विभाग के एक बिचौलिये ने 25 हजार रुपये में 10 पोल जुरिया में बेच दिया. इस बात की जानकारी जब विधायक सुखदेव भगत को मिली, तो उन्होंने उसे बुला कर फटकार लगायी़ इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग के कार्यपालक अभियंता से पूछा, तो उन्होंने बताया कि ये गलत हुआ है और पोल बेचने वाला व्यक्ति संजय सिंह बिजली विभाग का स्टॉफ भी नहीं है. विधायक श्री भगत ने इस बात पर नाराजगी जतायी और कहा कि तब तो ये मामला और भी गंभीर है. कहा: बगैर बिजली विभाग के अधिकारियों की मिली भगत के पोल कैसे बाजार में बेच दिया गया. आप पर भी कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि 24 घंटे के अंदर बाजार में बेचा गया बिजली का पोल वापस मंगाया जायेगा. विधायक ने कहा है कि वे इस मामले को लेकर शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलेंगे.
BREAKING NEWS
ओके:::एल: विधायक ने मंगाया बिजली का पोल, बिचौलिया ने बेच दिया
ओके:::एल: विधायक ने मंगाया बिजली का पोल, बिचौलिया ने बेच दिया:विधायक ने सुनायी खरीखोटी, कार्रवाई करने की बात कही:बेचा गया पोल 24 घंटे के भीतर वापस लाने का आश्वासनलोहरदगा़ ग्रामीण क्षेत्र में जर्जर बिजली के खंभों के स्थान पर सीमेंट का पोल लगाने के लिए विधायक सुखदेव भगत ने बोर्ड के आला अधिकारियों से कह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement