लीड) फ्लैग-सूखा राहत मुआवजा शिविर का आयोजन हेडिंग-मुआवजे के लिए नाम भेजें डीसी ने सूखा राहत मुआवजा शिविर का निरीक्षण किया फोटो- एलडीजीए- 14 जायजा लेते डीसी एवं अन्य, एलडीजीए-15 सूखा का जायजा लेते बीडीओ, एलडीजीए-16 मलार मुहल्ला में विलुप्त होते ढोकला परिवार. भंडरा-लोहरदगा.भंडरा के मसमानो एवं भंडरा के किसानों के लिए सूखा राहत मुआवजा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का निरीक्षण डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह, एसी रंजित कुमार सिंह व डीटीओ राजीव कुमार ने शिविर का निरीक्षण किया. डीसी ने किसानों को सूखा से हुए नुकसान की जानकारी ली. भंडरा पंचायत कार्यालय में लगे शिविर में किसानों ने लिस्ट में कुछ किसानों के नाम नहीं होने की शिकायत की. डीसी ने कहा कि जिन किसानों का नाम छूट गया है, उसका भी आवेदन लेकर मुआवजे के लिए भेजा जाये. शिविर में रामा महतो, जनसेवक अभिषेक हिमांशु, राजस्व कर्मचारी हरिनंदन महली व जनसेवक उदय महतो से किसानों के सत्यापन करने की जानकारी ली. मौके पर बीडीओ अजय भगत, सीओ प्रकाश कुमार, केके वर्मा उपस्थित थे. इंदिरा अावास का किया निरीक्षण : डीसी एवं एसी ने इंदिरा आवास का भी निरीक्षण किया. इंदिरा आवास में शौचालय अवश्य बनाने का निर्देश दिया. ढोकला कला की ली जानकारी : भंडरा के मलार मुहल्ला में विलुप्त हो रही ढोकला कला को पुन: जीवित कर विकसित करने का प्रयास श्री सिंह कर रहे हैं. डीसी ने इस कला की जानकारी लेने एवं फिर से विकसित करने का निर्देश बीडीओ को दिया. बीडीओ एवं सीओ ने मलार टोली में ढोकला कला के कारीगरों से मिल कर कलाकारी के बारे में जानकारी ली. सरकारी सहायता नहीं मिलती : ढोकला कला के कारीगरों ने बताया कि उन्हें कोई सरकारी सहायता अभी तक नहीं मिली है. पूर्व में खाना बदोश की जिंदगी जीते थे. लगभग बीस वर्षों से भंडरा में पहाड़ के नीचे सरकारी जमीन में बस गये हैं.
लीड) फ्लैग-सूखा राहत मुआवजा शिविर का आयोजन
लीड) फ्लैग-सूखा राहत मुआवजा शिविर का आयोजन हेडिंग-मुआवजे के लिए नाम भेजें डीसी ने सूखा राहत मुआवजा शिविर का निरीक्षण किया फोटो- एलडीजीए- 14 जायजा लेते डीसी एवं अन्य, एलडीजीए-15 सूखा का जायजा लेते बीडीओ, एलडीजीए-16 मलार मुहल्ला में विलुप्त होते ढोकला परिवार. भंडरा-लोहरदगा.भंडरा के मसमानो एवं भंडरा के किसानों के लिए सूखा राहत मुआवजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement