बॉक्स में ) नाबालिक को बंधक बनाने के आरोप में गिरफ्तारबच्ची को पढ़ाने के नाम पर अपने घर में बच्ची को मंगवाया घर का काम कराया जा रहा था, खाना भी नहीं दिया जा रहा था दो तल्ले मकान से कूद कर भागी, आरोपी पर मामला दर्ज करायालोहरदगा.पढ़ाने के नाम पर परिजनों को बरगला कर 10 वर्षीय बच्ची को अपने घर में बंधक बना कर घर का काम करवानेवाले अजय अग्रवाल (महावीर चौक निवासी) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सेन्हा प्रखंड के गड़ातू निवासी बच्ची के दादा किनुआ खेरवार को अजय अग्रवाल ने बच्ची को अपने घर में रख कर पढ़ाने का झांसा देकर मंगाया था. बच्ची को अजय अग्रवाल के घर पहुंचाने के बाद लगभग दस दिन तक घर का काम कराया गया. उसे भरपेट खाना भी नहीं दिया जाता था. उसे बंधक बना कर रखा गया था. लाचार होकर बच्ची ने आठ मार्च की सुबह दो तल्ला मकान से छलांग लगा कर कूद गयी. इसमें उसके पैर की हड्डी टूट गयी. बच्ची वहां से भाग कर राणा चौक पर बैठ कर रो रही थी. इस दाैरान एक व्यक्ति की नजर उस पर पड़ी. उसने बच्ची को होप संस्था पहुंचाया. बच्ची की स्थिति को देख कर उसे सदर अस्पताल भेजा गया. प्राथमिक उपचार के बाद बालमित्र थाना में लड़की के पिता ने 12 मार्च को मामला दर्ज कराया था. एसडीपीओ राम सरेक राय ने बताया कि नाबालिक को प्रताड़ित करना अपराध है.
बॉक्स में ) नाबालिक को बंधक बनाने के आरोप में गिरफ्तार
बॉक्स में ) नाबालिक को बंधक बनाने के आरोप में गिरफ्तारबच्ची को पढ़ाने के नाम पर अपने घर में बच्ची को मंगवाया घर का काम कराया जा रहा था, खाना भी नहीं दिया जा रहा था दो तल्ले मकान से कूद कर भागी, आरोपी पर मामला दर्ज करायालोहरदगा.पढ़ाने के नाम पर परिजनों को बरगला कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement