मिलजुल कर योजना बनायें
16 Jan, 2016 1:24 am
विज्ञापन
गुमला : जिला प्रशासन द्वारा मनरेगा के तहत योजना बनाओ अभियान का जिला स्तरीय कार्यशाला नगर भवन में हुआ. लेकिन कार्यक्रम महज औपचारिकता रहा. इसमें जिले के कई अधिकारी नहीं पहुंचे. सांसद व विधायक भी नहीं आये. हालांकि उदघाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, उपाध्यक्ष कृष्णदेव सिंह व जिप सदस्य सुबोध कुमार […]
विज्ञापन
गुमला : जिला प्रशासन द्वारा मनरेगा के तहत योजना बनाओ अभियान का जिला स्तरीय कार्यशाला नगर भवन में हुआ. लेकिन कार्यक्रम महज औपचारिकता रहा. इसमें जिले के कई अधिकारी नहीं पहुंचे. सांसद व विधायक भी नहीं आये. हालांकि उदघाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, उपाध्यक्ष कृष्णदेव सिंह व जिप सदस्य सुबोध कुमार लाल ने संयुक्त रूप से किया.
मौके पर नैप डायरेक्टर नयनतारा केरकेट्टा ने गांवों के विकास के लिए समाज के प्रत्येक तबके के लोगों को मिल कर योजना बनाने की अपील की. कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत से लेकर प्रखंड और जिला स्तर तक पदाधिकारियों सहित समाज के प्रत्येक तबके के लोगों को सहभागिता निभानी है. वहीं एपीओ रजनी कांत ने अभियान के बारे में उपस्थित लोगों को प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी. बताया कि राज्य के सभी गावों में योजना बनाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसमें ग्रामीण अपने संसाधनों, आजीविकाओं व जरूरतों पर आधारित संपूर्ण ग्राम विकास की परियोजना बनायेंगे.
इन परियोजनाओं का कार्यान्वयन मनरेगा 14वें वित्त आयोग की अनुशंसाओं के आधार पर ग्राम पंचायतों को मिलनेवाली राशि व विकास के अन्य कार्यक्रमों के अभिशरण से किया जायेगा. इस अवसर पर एलआरडीसी, डीपीओ, जिला मत्स्य पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी रवि शंकर, धनवीर लकड़ा, जिला परिषद सदस्य सुबोध कुमार लाल, पूजा कुमारी, प्रशांता खलखो, कृपालता देवी, प्रदीप सोरेंग, चेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला के अध्यक्ष अनमोल गुप्ता, उपाध्यक्ष मेघा आनंद सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, बीपीओ सहित कई लोग उपस्थित थे.
हंगामे के बाद नेम प्लेट हटाया : एक विधायक का नेम प्लेट मंच पर नहीं था. जबकि अन्य विधायक, सांसद व प्रतिनिधियों का नाम था. इससे उक्त विधायक के प्रतिनिधि नाराज हो गये. कार्यशाला में हंगामा करने लगे. इसके बाद मंच से सभी का नेम प्लेट हटा दिया गया. हालांकि इस कार्यक्रम में विधायक व सांसद भी नहीं पहुंचे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










