ब्लू कॉक यानी केओ कॉलेज का सर्वश्रेष्ठ छात्र
गुमला : कार्तिक उरांव महाविद्यालय, गुमला पिछले 20 वर्षो से कॉलेज के एक छात्र को उसके उत्कृष्ट कार्य के लिए ब्लू कॉक की उपाधि से सम्मानित करता है. स्व. कार्तिक उरांव की याद में प्रत्येक वर्ष कॉलेज परिवार की ओर से प्रेरणा दिवस मनाया जाता है.
इसी मौके पर कॉलेज के वैसे एक विद्यार्थी का चयन किया जाता है जो प्रत्येक क्षेत्र में अच्छा कार्य करता है. उसे ब्लू कॉक (नीला मुर्गा) से सम्मानित किया जाता है. कार्तिक उरांव महाविद्यालय गुमला में 20 वर्षो से एक अनुकरणीय परंपरा का निर्वाह्न हो रहा है.
ब्लू कॉक प्राप्त छात्र को नीला मुर्गा भी कहा जाता है. प्रतिवर्ष 8 दिसंबर को कॉलेज परिसर में स्व. कार्तिक उरांव की पुण्यतिथि प्रेरणा दिवस के रुप में बनायी जाती है.
इसी दिन यह उपाधि किसी छात्र को दी जाती है. इस योजना को प्रारंभ करने का श्रेय कॉलेज के पूर्व प्रधानाध्यापक व प्रेरणा दिवस आयोजन समिति के संरक्षक स्व डॉ बहरा एक्का को जाता है.इस बार किस विद्यार्थी को यह सम्मान से नवाजा जायेगा यह तो परदे के पीछे है. लेकिन छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह बना हुआ है.