गुमला : रायडीह थाना क्षेत्र के भंडारटोली ग्राम के समीप एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में मोटरसाइकिल में सवार कोंडरा सलकाया ग्राम निवासी राजेश उरांव व उसका पुत्र विक्की उरांव घायल हो गये. दोनों घायलों को रायडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
घायल राजेश उरांव ने बताया कि वह अपने पुत्र के साथ मोटरसाइकिल से घर की ओर लौट रहा था. इसी बीच एक साइकिल सवार बीच में आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में दुर्घटना हो गयी.