राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का समापन, प्रधान जिला जज ने कहा
गुमला : जिला में 5500 मामले कोर्ट में लंबित हैं. इसमें से वैसे सभी मामले जो समझौता के आधार पर निबटाया जा सकता है, उसे मेगा लोक अदालत के माध्यम से निबटाने का काम किया जा रहा है.
मेगा लोक अदालत एक महायज्ञ है. इस महायज्ञ के माध्यम से कोर्ट कचहरी के चक्कर में पड़ने वाले लोगों को राहत देने काम किया जा रहा है. उक्त बातें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीके गोस्वामी ने व्यवहार न्यायालय गुमला में आयोजित कार्यक्रम में कही. मौका था पांच दिनी राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत के समापन का.
श्री गोस्वामी ने कहा कि मेगा लोक अदालत में हर वैसे मामलों का निष्पादन किया जा रहा है जो कानूनी बिंदू से जुड़ा है और दो पक्ष आपस में समझौता करने के लिए तैयार है. इस बार के मेगा लोक अदालत में पूरे झारखंड में गुमला का बहुत ही अच्छा रेस्पांउस रहा है. अधिक से अधिक संख्या में लोगों ने अपने मामलों का निष्पादन कराया है. प्रत्येक माह एक बार मेगा लोक अदालत का आयोजन होगा. जिसमें लोग अपने-अपने मामलों का निष्पादन करा सकते हैं.