डुमरी (गुमला) : समेकि त बाल विकास परियोजना कार्यालय डुमरी में कर्मचारियों व अधिकारियों की कमी है. कार्यालय में आवश्यक संसाधन के अभाव में विभागीय कार्य प्रभावित हो रहा है. बाल विकास परियोजना कार्यालय में पदस्थापित कर्मचारियों के 12 पद सृजित हैं.
जिनके विरुद्ध कार्यालय में दो पर्यवेक्षक, एक लिपिक, एक आदेशपाल कार्यरत हैं. डुमरी प्रखंड कार्यालय अन्तर्गत बाल विकास परियोजना के तहत 95 गांवों के विभिन्न टोलों में 152 आंगनबाड़ी केंद्र स्थित है. जिसका पर्यवेक्षण व संचालन इन पर्यवेक्षिका के जिम्मे चल रहा है. स्थापना वर्ष 1986-87 से बाल विकास केंद्र में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पद प्रभार में चल रहा है.
27 वषों में मात्र तीन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का कार्यालय चार साल रहा है. कार्यालय में एक बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, तीन महिला पर्यवेक्षिका, एक सांख्यिकी सहायक, एक चालक व एक रात्रि प्रहरी का पद रिक्त है.
एक पर्यवेक्षिका का डिपुटेशन गुमला में है. कार्यालय के जजर्र भवन, फर्नीचर व वाहन सहित अन्य आवश्यक संसाधन के अभाव में बाल विकास परियोजना दम तोड़ रहा है.