गुमला : जिला कांग्रेस कमेटी गुमला के अध्यक्ष चुमनू उरांव ने आरक्षी अधीक्षक गुमला को ज्ञापन सौंप कर मुखिया याकूब कुजूर की निर्मम हत्या की निंदा करते हुए हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है. ज्ञापन में चुमनू उरांव ने कहा है कि याकूब कुजूर केवल मुखिया ही नहीं, वरन कांग्रेस कार्यकर्ता भी था.
उनकी हत्या होने से कांग्रेस परिवार मर्माहत है.श्री उरांव ने उनके हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी, उनके आश्रितों को उचित मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की है.