17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैभव बस से दो लोग घायल

वैभव बस से दो लोग घायल चालक बस को थाना के पास छोड़ कर भागा, यात्री परेशानप्रतिनिधि, चैनपुर(गुमला)चैनपुर थाना के छतरपुर गांव के समीप मंगलवार की शाम को वैभव बस ने दो लोगों को धक्का मार दिया. दोनों लोग घायल हैं. इनमें 18 साल के महावीर कुमार व 45 साल के विलियम मिंज हैं. दोनों […]

वैभव बस से दो लोग घायल चालक बस को थाना के पास छोड़ कर भागा, यात्री परेशानप्रतिनिधि, चैनपुर(गुमला)चैनपुर थाना के छतरपुर गांव के समीप मंगलवार की शाम को वैभव बस ने दो लोगों को धक्का मार दिया. दोनों लोग घायल हैं. इनमें 18 साल के महावीर कुमार व 45 साल के विलियम मिंज हैं. दोनों का इलाज लिवंस अस्पताल में चल रहा है. स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. दोनों ग्रामीणों को धक्का मारने के बाद चालक ने डर से बस को थाना ले गया. थाना के सामने बस को खड़ा करके चालक भाग गया. बस को थाना के सामने खड़ा करने से बस में सवार यात्री परेशान हैं. समाचार लिखे जाने तक बस थाना गेट के पास ही लगा हुआ था. पुलिस अपने स्तर से सभी यात्रियों को गंतव्य स्थल भेजने का प्रयास कर रही थी. जानकारी के अनुसार महावीर व विलियम अपने गांव के समीप सड़क के किनारे खड़े होकर किसी से फोन पर बात कर रहे थे. तभी गुमला से जैरागी जा रही वैभव बस से दोनों को धक्का लग गया और दोनों सड़क के किनारे फेंका गये. लोगों ने बस को पकड़ने का प्रयास की. पर डर से चालक बस को थाना के समीप खड़ा करके भाग गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें