10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड… चुनाव बहष्किार का नर्णिय वापस

लीड… चुनाव बहिष्कार का निर्णय वापस दीरगांव व विमरला पंचायत के लोगों ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया थाप्रभात खबर में न्यूज छपने के बाद डीसी के निर्देश पर प्रशासन ने की पहल9 गुम 1 में बैठक में उपस्थित ग्रामीण.प्रतिनिधि, घाघरा घाघरा प्रखंड के विमरला व दीरगांव पंचायत के ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार […]

लीड… चुनाव बहिष्कार का निर्णय वापस दीरगांव व विमरला पंचायत के लोगों ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया थाप्रभात खबर में न्यूज छपने के बाद डीसी के निर्देश पर प्रशासन ने की पहल9 गुम 1 में बैठक में उपस्थित ग्रामीण.प्रतिनिधि, घाघरा घाघरा प्रखंड के विमरला व दीरगांव पंचायत के ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार के निर्णय वापस ले लिया है. सोमवार को द्वारसिली गांव में बैठक के बाद ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया. गांव की समस्या दूर नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने इसबार चुनाव में वोट नहीं डालने का फैसला किया था. इस समाचार को प्रभात खबर ने छापा था. समाचार छपने के बाद डीसी दिनेशचंद्र मिश्र के निर्देश पर बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग व सीओ समीर कच्छप ने गांव की समस्याओं से अवगत होते हुए दूर करने का भरोसा दिलाया. साथ ही लोगों से पंचायत चुनाव में वोट डालने की अपील की. अधिकारियों के समझाने के बाद लोगों ने अपना फैसला वापस ले लिया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे बुद्धिमान खड़िया ने कहा कि प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद गांव की समस्याओं को दूर किया जायेगा. प्रशासन की पहल के बाद चुनाव में वोट देने का निर्णय लिया गया है. बैठक में रंथू भगत, तमियानुस उरांव, बुद्धमनिया उरांव, अरुपा सिंह, बंका उरांव, बीरबल भगत, अभिमन्यु दास, जीतवाहन भगत, फकीर भगत, दाऊद किंडो, सुरेश भगत, प्रदेश उरांव, मोदेस्तुर उरांव सहित तीन हजार ग्रामीण मौजूद थे.चुनाव के बाद काम होगा : बीडीओबीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग व सीओ समीर कच्छप ने कहा कि अभी पंचायत चुनाव हो रहा है. जैसे ही चुनाव संपन्न होगा. गांव में ग्रामीणों से बैठक कर विकास की रणनीति तय की जायेगी. ग्रामीणों की मांग पर गांवों का विकास किया जायेगा. गांव की जो समस्या है. उससे वाकिफ हुए हैं. लेकिन अब जो भी काम होगा. वह चुनाव के बाद ही शुरू करेंगे.निर्णय का स्वागत करते हैं : उपायुक्तडीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने कहा कि विमरला व दीरगांव के लोगों ने जो निर्णय लिया है. उसका स्वागत करते हैं. गांव की जो समस्या है. उसे दूर किया जायेगा. मेरे कहने पर ही बीडीओ व सीओ गांव की समस्याओं से अवगत हुए थे. चुनाव के बाद गांवों में विकास के काम शुरू होंगे. फिलहाल में माइंस शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें