आज भी कई गांव विकास से दूर: महावीर9 गुम 6 में महावीर उरांवगुमला. गुमला प्रखंड के मध्य क्षेत्र के जिप प्रत्याशी महावीर उरांव सोमवार को कई गांवों का दौरा कर स्थानीय समस्याओं से अवगत हुए. श्री उरांव ने फोरी, गठियाटोली, करमटोली, भंडरिया डाड़टोली, बसुवा, जामटोली गांव में ग्रामीणों से बैठक की. मौके पर श्री उरांव ने कहा कि आज भी मध्य क्षेत्र का विकास नहीं हुआ है. 31 साल बाद जब वर्ष 2010 को पंचायत चुनाव हुआ था, तो लोगों को उम्मीद थी कि गांवों का विकास होगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने लोगों से विकास के लिए वोट देने की अपील की है. मौके पर दिवस उरांव, कहपल भगत, मोहना उरांव, चरवा उरांव, तुलसी उरांव, कृष्णा उरांव, मुकुंद उरांव, लक्ष्मण उरांव, चंपा भगत, जगेश्वर भगत, डौरी भगत, रवि उरांव सहित कई लोग थे. इधर, पूर्वी क्षेत्र के प्रत्याशी त्रिलोकी चौधरी भोला ने भी क्षेत्र का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि पूर्व के प्रतिनिधियों ने जो काम नहीं किया. क्षेत्र की समस्या से अवगत होकर उन समस्याओं को दूर किया जायेगा.
आज भी कई गांव विकास से दूर: महावीर
आज भी कई गांव विकास से दूर: महावीर9 गुम 6 में महावीर उरांवगुमला. गुमला प्रखंड के मध्य क्षेत्र के जिप प्रत्याशी महावीर उरांव सोमवार को कई गांवों का दौरा कर स्थानीय समस्याओं से अवगत हुए. श्री उरांव ने फोरी, गठियाटोली, करमटोली, भंडरिया डाड़टोली, बसुवा, जामटोली गांव में ग्रामीणों से बैठक की. मौके पर श्री उरांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement