10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ::14::: अच्छे गुण का विकास करें

लीड ::14::: अच्छे गुण का विकास करें ब्रदर्स का जुबली समारोह फोटो 8 एस आई एम बानो 3 मिस्सा पूजा करते बिशप व फादर 8 एस आई एम बानो 4 तीन ब्रदर्स गण 8 एस आई एम बानो 5 उपस्थित लोगबानो(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित संत वियान्नी उच्च विद्यालय परिसर में तीन ब्रदर्स का […]

लीड ::14::: अच्छे गुण का विकास करें ब्रदर्स का जुबली समारोह फोटो 8 एस आई एम बानो 3 मिस्सा पूजा करते बिशप व फादर 8 एस आई एम बानो 4 तीन ब्रदर्स गण 8 एस आई एम बानो 5 उपस्थित लोगबानो(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित संत वियान्नी उच्च विद्यालय परिसर में तीन ब्रदर्स का जुबली समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सिमडेगा धर्मप्रांत के बिशप विंसेंट बरवा उपस्थित थे. मौके पर मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया. बिशप विंसेंट बरवा की अगुवाई में मिस्सा पूजा की गयी. तीन ब्रदर्स के जुबली वर्ष पूरा होने पर बधाई दी. कार्यक्रम में ब्रदर विंसेंट का गोल्डन जुबली व ब्रदर पीटी जॉर्ज व ब्रदर जॉर्ज तिर्की का सिलवर जुबली दिवस समारोह आयोजित कर मनाया गया. लोगों को संबोधित करते हुए बिशप विंसेंट बरवा ने कहा कि प्रभु यीशु सच्चे पथ प्रदर्शक हैं. हमें उनके वचनों को जीवन पर उतरना चाहिए. प्रभु यीशु के वचनों के अनुसार मानव जीवन में पवित्र व आज्ञाकारी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रभू यीशु पवित्र हैं, वे सबों में पवित्रता चाहते हैं. जो मनुष्य प्रभु के प्रेम को अपने जीवन में महसूस करता है. वहीं परमेश्वर का सच्चा भक्त है. प्रभु के जीवनी को अपने जीवन में उतारें. ईष्या, द्बेष व लड़ाई-झगड़ा से दूर रहें. समाज में अच्छे गुण का विकास करें. बच्चे अपने माता-पिता का व विद्यालय का गुरुजनों का आदर करें. भरपूर ज्ञान प्राप्त कर अपनी संस्कृति के साथ समाज को सही दिशा देने में कृतसंकल्प बनें. इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें बच्चों नें कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की शुरूआत इंग्लिश सेक्श्न के छात्रों ने मंगलाचरण प्रस्तुत कर किया. इसके बाद बच्चों नें डांडिया व ओड़िया नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को वाहवाही लूटी. कार्यक्रम का संचालन सुबल सुमन सुरीन व धन्यवाद ज्ञापन ब्रदर सुशील ने किया. इस अवसर पर ग्रबिएल समाज के रांची प्रोविंस के ब्रदर व लचरागढ़ पल्ली के फादर गण उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रदर प्लासी, ब्रदर वर्कमन्स, ब्रदर विनोद, ब्रदर सिरिल के आलावा अन्य लोगों की अहम भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें