24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीनी तालीम हर मर्द व औरत पर फर्ज है: मौलाना अशरफ

दीनी तालीम हर मर्द व औरत पर फर्ज है: मौलाना अशरफ मदीना मसजिद में तालीमी मुजाहिरा का आयोजन, बच्चों ने पेश किये तेलावत, नात व तकरीरफोटो फाइल:8एसआइएम:1-तराना पेश करते बच्चे.प्रतिनिधिसिमडेगा. मदीना मसजिद परिसर में तालीमी मुजाहिरा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मदीना मसजिद के इमाम मौलाना अशरफ अली उपस्थित थे. इस अवसर पर […]

दीनी तालीम हर मर्द व औरत पर फर्ज है: मौलाना अशरफ मदीना मसजिद में तालीमी मुजाहिरा का आयोजन, बच्चों ने पेश किये तेलावत, नात व तकरीरफोटो फाइल:8एसआइएम:1-तराना पेश करते बच्चे.प्रतिनिधिसिमडेगा. मदीना मसजिद परिसर में तालीमी मुजाहिरा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मदीना मसजिद के इमाम मौलाना अशरफ अली उपस्थित थे. इस अवसर पर बच्चों के बीच तेलावत, नात, तकरीर, कलमा आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. तेलावत प्रतियोगिता में शहनवाज आलम, मो मोशाहिद, नौशीन, कौशीन, अतिया परवीन, अब्दुस्समद, मनतशा परवीन, नात प्रतियोगिता में सोनम परवीन, सादिया परवीन, सुमैया परवीन, मो अदनान, अबु होरैरा, तकरीर में मो अयान आलम, कलमा में आयशा फैज, जोया अली, सोनम परवीन, मो जैद आलम, महविश, सादिया, मो अफजल, उमर आलम, तहरीम, मो आमिर आदि ने भाग लिया. मौलाना अशरफ अली ने कहा कि दीनी तालीम हर मर्द औरत पर फर्ज है. दीनी तालीम से अच्छे व बुरे का ज्ञान होता है. कहा कि दीनी तालीम जरूर हासिल करें. दीना तालीम के अलावा दुनिया तालीम में पीछे नहीं रहें. हर तालीम की अपनी-अपनी अहमियत है जिसे हासिल करना जरूरी है. मौलाना अशरफ अली ने कहा कि तालीम के बिना इनसान अधूरा होता है. एक तालीम याफ्ता इनसान जाहिल इनसान से बेहतर होता है. उसके अंदर समझने बुझने की सलाहियत होती है. वहीं जाहिल इनसान नासमझ होता है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन हर हाल में मकतब में आ कर तालीम हासिल करें. इस मौके पर हाफिज मो साजिद, हाफिज मो फिरोज, मो मोकलिम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें