21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:4:::: लूटपाट करते तीन कुख्यात पकड़ाये

:4:::: लूटपाट करते तीन कुख्यात पकड़ाये बॉक्साइट ट्रकों को रोक कर लूटपाट कर रहे थे.8 गुम 8 में गिरफ्तार अपराधी व बरामद राइफल व अन्य सामानप्रतिनिधि, बिशुनपुरबिशुनपुर थाना की पुलिस ने बॉक्साइट ट्रकों को रोक कर लूटपाट कर रहे तीन कुख्यात को गिरफ्तार किया है. इनमें सेरका चट्टी निवासी पंचम सिंह, संतोष सिंह व जुगल […]

:4:::: लूटपाट करते तीन कुख्यात पकड़ाये बॉक्साइट ट्रकों को रोक कर लूटपाट कर रहे थे.8 गुम 8 में गिरफ्तार अपराधी व बरामद राइफल व अन्य सामानप्रतिनिधि, बिशुनपुरबिशुनपुर थाना की पुलिस ने बॉक्साइट ट्रकों को रोक कर लूटपाट कर रहे तीन कुख्यात को गिरफ्तार किया है. इनमें सेरका चट्टी निवासी पंचम सिंह, संतोष सिंह व जुगल लोहरा शामिल है. उनसे एक रायफल, 1540 रुपये, तीन मोबाइल, पर्स व अन्य सामान मिला है. ये लोग बिशुनपुर व घाघरा इलाके में पंचम सिंह के नाम से अपराधी गिरोह चला रहे थे. वाहनों को रोक कर लूटपाट करने के अलावा सड़क निर्माण करा रहे कई ठेकेदारों से लेवी की मांग किये थे. पुलिस ने तीनों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. पंचम व संतोष कुख्यात हैं. पहले भी ये लोग हत्या, लूटपाट व लेवी मांगने के मामले में जेल जा चुके हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस को शनिवार की शाम को गुप्त सूचना मिली कि घाघरा व नेतरहाट रूट पर मुंदार मोड़ के समीप कुछ अपराधी बॉक्साइट ट्रकों को रोक कर लूटपाट कर रहे हैं. इस सूचना पर थाना प्रभारी मणिलाल राणा पुलिस बल के साथ पहुंचे और घेराबंदी कर तीनों अपराधियों को धर दबोचा. थाना प्रभारी ने कहा कि ये तीनों अपराधी इस क्षेत्र में लेवी मांगने, लूटपाट करने व धमकी देने का काम करते थे. कई दिनों से ये लोग लोगों को परेशान किये हुए थे.ट्रक से बैठ कर लूटपाट करने पहुंचेपंचम व संतोष के साथ जुगल आदर गांव के पास बॉक्साइट ट्रक में बैठ कर मुंदार मोड़ के पास पहुंचे. जिस ट्रक में बैठ कर तीनों आये. उस ट्रक को वे लोग बिना लूटपाट किये, छोड़ दिया और चालक को जाने के लिए कहा. इसके बाद बिशुनपुर रूट से आनेवाली सभी ट्रकों को वे लोग रोक कर लूटपाट करने लगे. तभी पुलिस पहुंच गयी. ऐसे पुलिस गिरफ्त में आये जुगल ने कहा कि उसे पता नहीं था कि पंचम व संतोष लूटपाट करने की योजना बनाये हैं. मैं घूमने के इरादे से इन लोगों के साथ आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें