7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:::: कार्तिक माह में गंगा स्नान का है महत्व: पंडित रामानुज मश्रिा

:::: कार्तिक माह में गंगा स्नान का है महत्व: पंडित रामानुज मिश्रा ठाकुरटोली शिव मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय कार्तिक महात्मय कथा संपन्नफोटोफाइल:7एसआइएम:9-प्रवचन देते पंडित,10-उपस्थित श्रद्धालुप्रतिनिधिसिमडेगा. शहरी क्षेत्र के ठाकुरटोली स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय कार्तिक महात्मय कथा का समापन हो गया. कथा कार्यक्रम के अंतिम दिन कथा वाचक पंडित रामानुज मिश्रा […]

:::: कार्तिक माह में गंगा स्नान का है महत्व: पंडित रामानुज मिश्रा ठाकुरटोली शिव मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय कार्तिक महात्मय कथा संपन्नफोटोफाइल:7एसआइएम:9-प्रवचन देते पंडित,10-उपस्थित श्रद्धालुप्रतिनिधिसिमडेगा. शहरी क्षेत्र के ठाकुरटोली स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय कार्तिक महात्मय कथा का समापन हो गया. कथा कार्यक्रम के अंतिम दिन कथा वाचक पंडित रामानुज मिश्रा ने अपने प्रवचन में कहा कि कार्तिक माह में गंगा स्नान का बड़ा महत्व है. इस माह में गंगा स्नान से लोगों के समस्त पाप धुल जाते हैं तथा उन्हें बैकुंठ की प्राप्ति होती है. उन्होंने कार्तिक मास की व्याख्यान करते हुए कहा कि त्रेता युग में राखासूर नामक एक अति शक्तिशाली राक्षस हुआ करता था जो देवताओं को युद्ध में हमेशा पराजित करता था. किंतु पराजित होने के बाद भी देवताओं की शक्ति वापस हो जाती थी. इसे देख राक्षस सोच में पड़ गया और इसका राज पता लगाने लगा. पता चला कि वेद मंत्र के माध्यम से देवताओं को पुन: शक्ति मिलती है. यह जान कर उक्त राक्षस देवताओं को और भी प्रताड़ित करने लगा. यह देख भगवान विष्णु ने देवताओं के सभी वेद मंत्रों को जल में प्रवाहित कर दिया. इसी कारण से कार्तिक मास में गंगा स्नान करने से पाप धुलते हैं तथा पुण्य की प्राप्ति होती है. कहा कि अधिक से अधिक धर्म प्रेमी गंगा स्नान करें ताकि पुण्य की प्राप्ति हो सके. लगातार तीन दिनों तक आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिदिन अपराह्न चार बजे से संध्या सात बजे कथा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान कई धार्मिक अनुष्ठान का भी आयोजित किया गया. यजमान की भूमिका विकास वर्मा ने निभायी. कार्यक्रम को सफल बनाने में योगेंद्र मेहरा, राघव राम तिवारी, सुमन राय, बाबला कुमार, हेमंत सिंह, संजय पठान, सोनु सिंह, हेमंत रथ, अमित मिश्रा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें