लीड ::7:: विकास योजना का कार्यान्वयन करेंविकास एवं समन्वय की बैठक हुई फोटो- एलडीजीए- 13 बैठक करते उपायुक्त. लोहरदगा. डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में विकास एवं समन्वय की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिले के सभी राजस्व ग्रामों में विकास योजना के कार्यान्वयन का निर्देश दिया. कहा कि किसी भी स्थिति में जिले से अन्य प्रदेशों के लिए पलायन नहीं होना चाहिए. रोजगार के साधन उपलब्ध करा कर पलायन रोकना सबकी जवाबदेही है. उन्होंने मनरेगा कार्यों में मजदूरी सामग्री अनुपात के नियमानुसार 60-40 बनाये रखने का निर्देश दिया. डीडीसी को निर्देश दिया गया कि हर प्रखंड में सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता का प्रतिनियोजन सुनिश्चित किया जाये. जिला स्तरीय कलस्टर फेसीलिटेशन टीम का गठन भी करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने डीएसइ को निर्देश दिया कि कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों का आकलन कर विस्तृत प्रतिवेदन जमा करें. मुख्यमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना में खाता खुलवाया जाये. सभी बालिकाओं का बैंक खाता आवश्यक है. बैठक में कहा गया कि जिन प्रखंडों में यूआइडी मद में अप्रयुक्त राशि शेष है, उसे जमा करें. बैठक में लंबित सभी सड़काें को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही लंबित इंदिरा आवासों को पूर्ण कर सूची समर्पित करने का भी निर्देश दिया. जिले के जिन पंचायतों में अभी तक शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है, उन पंचायतों में शौचालय निर्माण कराया जाये. स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करें. मौके पर डीडीसी दानियल कंडुलना, डीआरडीए डायरेक्टर विनोद चौधरी, आइटीडीए निदेशक डीडी उरांव, डीपीओ महेश भगत, सीएसबी तिर्की, कृषि पदाधिकारी श्रद्धा टोप्पो, बीडीओ विजय नाथ मिश्रा, अमिताभ भगत, महेंद्र छोटन उरांव, सीमा दीपीका टोप्पो, सुरेंद्र उरांव, अजय भगत, सीओ अनुराग तिवारी, ब्रजलता, छविबाला बारला, कुमारी गीतांजलि, लिली एलोना लकड़ा, प्रकाश कुमार, डीइओ उर्मिला कुमारी, डीएसइ प्रबला खेस, सभी विभागों के कार्यपालक एवं सहायक अभियंता सहित जिले के पदाधिकारी मौजूद थे.
लीड ::7:: विकास योजना का कार्यान्वयन करें
लीड ::7:: विकास योजना का कार्यान्वयन करेंविकास एवं समन्वय की बैठक हुई फोटो- एलडीजीए- 13 बैठक करते उपायुक्त. लोहरदगा. डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में विकास एवं समन्वय की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिले के सभी राजस्व ग्रामों में विकास योजना के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement