23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :14::: द्वितीय चरण : मुखिया उम्मीदवारों के हंगामे के बीच स्क्रूटनी

लीड :14::: द्वितीय चरण : मुखिया उम्मीदवारों के हंगामे के बीच स्क्रूटनी कामडारा में सुरहु की सुचिता व सालेगुटु पंचायत के सुलेंद्र का नामांकन रद्द7 गुम 13 में बसिया में शिकायत पत्र दिखाती मुखिया7 गुम 14 में चैनपुर में नामांकन करने जाते प्रत्याशीप्रतिनिधि, गुमलात्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के बसिया और कामडारा प्रखंड क्षेत्र […]

लीड :14::: द्वितीय चरण : मुखिया उम्मीदवारों के हंगामे के बीच स्क्रूटनी कामडारा में सुरहु की सुचिता व सालेगुटु पंचायत के सुलेंद्र का नामांकन रद्द7 गुम 13 में बसिया में शिकायत पत्र दिखाती मुखिया7 गुम 14 में चैनपुर में नामांकन करने जाते प्रत्याशीप्रतिनिधि, गुमलात्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के बसिया और कामडारा प्रखंड क्षेत्र के मुखिया पद के उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी शनिवार को हुई. जिसमें कामडारा के सुरहु पंचायत की उम्मीदवार सुचिता सोरेन व सालेगुटु पंचायत के उम्मीदवार सुलेंद्र चीक बड़ाइक का नामांकन रद्द हुआ. वहीं बसिया में मुखियाओं के हंगामे के बीच स्क्रूटनी हुई. स्क्रूटनी के दौरान मुखिया पद के कुम्हारी पंचायत के उम्मीदवारों ने हंगामा किया. पंचायत से मुखिया उम्मीदवार कलावती सुरीन का नामांकन रद्द करने की मांग को लेकर अन्य उम्मीदवारों ने हंगामा किया. बाद में निर्वाची पदाधिकारी के हस्तक्षेप से मामला शांत तो हो गया, लेकिन कलावती सुरीन का नामांकन रद्द करने की मांग को लेकर अन्य उम्मीदवारों ने सीओ बसिया को ज्ञापन सौंपा है. अन्य मुखियाओं का कहना है कि कुम्हारी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी कलावती सुरीन आदिवासी जाति से संबंध नहीं रखती हैं. श्रीमती सुरीन के पिता के नाम भरथु ठाकुर हैं, जो पिछड़ा वर्ग से आते हैं. जबकि कुम्हारी पंचायत मुखिया पद आदिवासी के लिए आरक्षित है. वहीं भरनो प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से पंसस के उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों का स्क्रूटनी नौ नवंबर को गुमला में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा करेंगी. तृतीय चरण : तीसरे दिन 97 नामांकन त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के लिए रायडीह, चैनपुर, डुमरी और जारी प्रखंड में जिला परिषद, मुखिया, पंसस व वार्ड के लिए नामांकन के तीसरे दिन शनिवार को कुल 97 उम्मीदवारों ने नामांकन परचा दाखिल किया. जिसमें जिला परिषद के एक, मुखिया के 39, पंसस के 14 और वार्ड के 43 उम्मीदवार शामिल हैं. जिला परिषद के लिए जारी प्रखंड में पहली उम्मीदवारी एलेन तिग्गा ने की है. श्री तिग्गा ने शनिवार को गुमला में निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अशोक कुमार शाह के समक्ष परचा दाखिल किया. वहीं रायडीह में मुखिया के लिए प्रेम प्रकाश कुजूर, राफेल तिर्की, मीना तिर्की, संतोष बा, उज्ज्वल कुजूर, ललिता उरांव, सीमा टेटे, सरिता देवी, सनियारो देवी और डुमरी से अनुप टोप्पो, प्रफुल्ला टोप्पो, मनदेव भगत, प्रियंका एक्का, रेखा मिंज, किरण एक्का व पुष्पा उरांइन ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया है. वहीं मुखिया के चैनपुर और जारी में मुखिया उम्मीदवारों ने अपने-अपने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया है. 133 नामांकन पत्र बिकेतृतीय चरण के चुनाव के लिए रायडीह, चैनपुर, डुमरी और जारी प्रखंड क्षेत्र के लिए जिला परिषद, मुखिया, पंसस और वार्ड के कुल 133 नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई. इसमें छह जिला परिषद, 30 मुखिया, 15 पंसस और वार्ड के 82 नामांकन पत्र बिका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें