23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::: डॉक्टरों ने नहीं की काम, ओपीडी ठप

::: डॉक्टरों ने नहीं की काम, ओपीडी ठप 7 गुम 2 में, ओपीडी ठप कर धरना पर बैठे डॉक्टर.प्रतिनिधि, गुमलाझारखंड चिकित्सा सेवा संघ रांची के आह्वान पर झासा गुमला ने अपने 11 सूत्री मांगों के समर्थन में शनिवार को कार्य का बहिष्कार कर सदर अस्पताल मुख्य गेट के समीप धरना दिया. काला बिल्ला लगा कर […]

::: डॉक्टरों ने नहीं की काम, ओपीडी ठप 7 गुम 2 में, ओपीडी ठप कर धरना पर बैठे डॉक्टर.प्रतिनिधि, गुमलाझारखंड चिकित्सा सेवा संघ रांची के आह्वान पर झासा गुमला ने अपने 11 सूत्री मांगों के समर्थन में शनिवार को कार्य का बहिष्कार कर सदर अस्पताल मुख्य गेट के समीप धरना दिया. काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रकट किया. धरना से सदर अस्पताल की ओपीडी व्यवस्था ठप रही. सिर्फ आकस्मिक सेवा को बहाल रखा गया. जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. झासा के सचिव बीके महतो ने कहा कि सरकार ने चिकित्सकों के अवकाश देने के लिए पंचायती राज के अधीनस्थ किया है. लेकिन मुखिया व जिप सदस्य का कोई कार्यालय नहीं होता है. ऐसे में चिकित्सक स्थानीय राजनीति का शिकार बनेंगे. चिकित्सा व्यवस्था में गिरावट आयेगी. यह गलत है. सचिव ने कहा कि सिर्फ चिकित्सा विभाग ही क्यों, सरकार सभी विभागों को पंचायती राज के अधीनस्थ करे. चिकित्सक समुदाय के साथ सरकार दुर्व्यवहार कर रही है. जबकि चिकित्सक के कारण ही संसाधन की कमी के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है. सरकार चिकित्सीय सुविधा को बेहतर करने के लिए सभी पारा मेडिकल के रिक्त पड़े पदों को अविलंब भरे. चिकित्सीय व्यवस्था में लगने वाले उपकरण मुहैया कराये. जिससे कि चिकित्सक अपनी ड्यूटी को अच्छी तरह कर सके. पंचायती राज व्यवस्था में सिर्फ चिकित्सकों को डालने से चिकित्सक विरोध में एकजुट हैं और झासा मांग करती है कि यह आदेश को शीघ्र रद्द करे. अन्यथा सभी चिकित्सक मजबूर होकर सामूहिक इस्तीफा देंगे. जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी. धरना में उपस्थित चिकित्सकों ने छह माह पूर्व जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ आरबी चौधरी के परिजनों को अभी तक मुआवजा नहीं मिलने पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि अगर सरकार शीघ्र उनके परिजनों को मुआवजा मुहैया नहीं कराती है, तो झासा गुमला स्वास्थ्य सुविधा ठप करते हुए चरणबद्ध आंदोलन करेगी. मौके पर डॉ बालकृष्ण महतो, डॉ राजेश कुमार, डॉ साजिदउल्लाह खान, डॉ आरएन यादव, डॉ हेमंत कुमार, डॉ केके मिश्रा, डॉ अमर मिश्रा, डॉ राजेश टोप्पो, डॉ पीएम बाड़ा, डॉ सुनील किस्कु, डॉ आरपी खलखो, डॉ कृष्णा प्रसाद, डॉ एसपी सिन्हा, डॉ सुगेंद्र साय, डॉ आशुतोष तिग्गा, डॉ रश्मि कच्छप, डॉ आशा एक्का, डॉ अजीत अग्रवाल व डॉ प्रदीप लिंडा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें