:9:::: कार्तिक करमा का विशेष महत्व है : अनिरुद्ध 7 गुम 16 में मांदर बजाते अनिरुद्ध व अन्य लोग7 गुम 17 में करमा डाली के समीप नाचते लोगप्रतिनिधि, घाघराघाघरा प्रखंड के शिवराजपुर पंचायत में कार्तिक करमा मनाने के साथ-साथ पूरे प्रखंड में करमा पूजा धूमधाम से मनाया गया. पर्व को लेकर पूरे पंचायत में उत्साह का माहौल था. मुख्य अतिथि कल्याणकारी मानव विकास संस्था के सचिव अनिरुद्ध चौबे थे. वे कार्यक्रम में खुद मांदर बजाये. महिला व पुरुष पूरे उत्साह में करम डाल के नीचे नाचे. श्री चौबे ने कहा के करमा पर्व प्रकृति से जुड़ा हुआ पर्व है. साथ ही इस पर्व में भाई-बहन का स्नेह व प्यार से जुड़ा हुआ पर्व है. शिवराजपुर पंचायत में करमा पूजा मनाने के साथ पूरे प्रखंड मे करमा का समापन हो जाता है. इसलिए भी यहां का करमा पूजा को बहुत ही महत्वपूर्ण से मनाया जाता है. उन्होंने आदिवासी भाई बंधुओं को नशामुक्त समाज बनाने का आह्वान किया. करमा पूजा के लिए गांव के दर्जनों बालिकाओं ने उपवास कर पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना का कार्यक्रम सरना प्रार्थना सभा के धर्मगुरु जयपाल उरांव ने सरना पद्धति से कुड़ूख भाषा में कराया. आदिवासी भाई-बहनों ने पारंपारिक वाद्य यंत्रों ढोल, नगाड़ा, मांदर के साथ नाच-गान भी किया. कार्यक्रम में राजेश कुमार पंडित, सुरजू उरांव, शंकर उरांव, शंकर गोप, बिहारी लोहरा, किशन उरांव, लालू उरांव, मीना कुमारी, सोनी कुमारी, सावित्री कुमारी, रोहित उरांव आदि मौजूद थे.
:9:::: कार्तिक करमा का विशेष महत्व है : अनिरुद्ध
:9:::: कार्तिक करमा का विशेष महत्व है : अनिरुद्ध 7 गुम 16 में मांदर बजाते अनिरुद्ध व अन्य लोग7 गुम 17 में करमा डाली के समीप नाचते लोगप्रतिनिधि, घाघराघाघरा प्रखंड के शिवराजपुर पंचायत में कार्तिक करमा मनाने के साथ-साथ पूरे प्रखंड में करमा पूजा धूमधाम से मनाया गया. पर्व को लेकर पूरे पंचायत में उत्साह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement