27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ::6::: मशीन से खोदा जा रहा तालाब, मजदूर कर रहे पलायन

लीड ::6::: मशीन से खोदा जा रहा तालाब, मजदूर कर रहे पलायन भू-संरक्षण एवं वनरोपण योजना के तहत खोदा जा रहा हैवन विभाग बनारी के फॉरेस्टर व रेंजर की मिलीभगत हैमनरेगा से बनी तालाब को खोदा कर राशि का दुरूपयोग 7 गुम 10 में मशीन से खोदा जा रहा तालाब7 गुम 11 में नहीं मिली […]

लीड ::6::: मशीन से खोदा जा रहा तालाब, मजदूर कर रहे पलायन भू-संरक्षण एवं वनरोपण योजना के तहत खोदा जा रहा हैवन विभाग बनारी के फॉरेस्टर व रेंजर की मिलीभगत हैमनरेगा से बनी तालाब को खोदा कर राशि का दुरूपयोग 7 गुम 10 में मशीन से खोदा जा रहा तालाब7 गुम 11 में नहीं मिली मजदूरी, बेकार घूम रहेप्रतिनिधि, बिशुनपुर(गुमला)बिशुनपुर प्रखंड के जनजातीय बहुल चोरकाखांड़ गांव में मजदूरों की जगह मशीन से तालाब की खुदाई की जा रही है. मजदूरों ने काम मांगा था, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने मजदूरों को काम न देकर जेसीबी मशीन से तालाब की खुदाई करा रही है. सबसे चौंकानेवाली बात कि जिस तालाब को नये सिरे से मशीन से खोदा गया है. वह तालाब सात साल पहले मनरेगा से बनी हुई थी. वन विभाग के फॉरेस्टर व रेंजर ने पुराने तालाब को आंशिक रूप से खुदाई कर उसे नया रूप देने में लगी हुई है. यह तालाब भू-संरक्षण एवं वनरोपण योजना के तहत खोदा जा रहा है. लागत लगभग तीन लाख रुपये है. 80 गुणा 80 फीट तालाब बनना है. इधर, मामला प्रकाश में आने के बाद वन विभाग के अधिकारी अपने बचाव में लग गये हैं. जबकि दूसरी ओर जिन मजदूरों को काम नहीं मिला. वे पलायन कर गये हैं. पलायन करने वाले मजदूरों में मिनसु नगेशिया व धर्मदेव लोहरा के अलावा 12 मजदूर हैं.काम मांगा लेकिन नहीं मिला : मजदूरगांव के राजेश, बेसु, मंगलदेव, गंदुरा, विजय, सुखू, मधु ने कहा कि हमारे परिवार की रोजी रोटी मजदूरी से चलती है. काम करते हैं तो घर का चूल्हा जलता है. गांव में तालाब खोदा जा रहा है. उसमें काम करने की इच्छा प्रकट किये थे. लेकिन मजदूरी नहीं मिली. अभी बेकार घर पर बैठे हुए हैं. इस बार खेतीबारी भी ठीक नहीं हुई है. ग्रामीणों ने कहा कि काम नहीं मिलने के कारण कई लोग पलायन कर गये.मजदूर नहीं मिले तो मशीन लगायाबनारी रेंज के रेंजर गौतम पांडे ने कहा कि ग्रामीणों के कहने पर ही तालाब की खुदाई चोरकाखांड़ में की जा रही है. मजदूर नहीं मिलने के बाद मशीन लगाया गया है. बनारी कार्यालय के गार्ड सोमा ने बताया कि फॉरेस्टर व रेंजर के कहने पर जेसीबी मशीन से तालाब की खुदाई की जा रही है.जेसीबी मशीन से तालाब खुदाई करने की जानकारी नहीं है. ऐसे तालाब का काम हो रहा है.एके साहू, डीएफओ, लोहरदगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें