24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड- पूर्व विधायक प्रो बेरनार्ड मिंज का निधन

लीड- पूर्व विधायक प्रो बेरनार्ड मिंज का निधनरांची अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा थानिमोनिया व किडनी में इन्फेक्शन हो गया थावर्ष 1995 से 2000 तक विधायक रहे थे6 गुम 16 में फाइल फोटो बेरनार्ड मिंजप्रतिनिधि, गुमलागुमला के पूर्व विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह केओ कॉलेज गुमला के प्रोफेसर बेरनार्ड मिंज का शुक्रवार […]

लीड- पूर्व विधायक प्रो बेरनार्ड मिंज का निधनरांची अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा थानिमोनिया व किडनी में इन्फेक्शन हो गया थावर्ष 1995 से 2000 तक विधायक रहे थे6 गुम 16 में फाइल फोटो बेरनार्ड मिंजप्रतिनिधि, गुमलागुमला के पूर्व विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह केओ कॉलेज गुमला के प्रोफेसर बेरनार्ड मिंज का शुक्रवार की शाम 5.30 बजे निधन हो गया. रांची के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उन्हें निमोनिया व किडनी में इन्फेक्शन हुआ था. मिंज के निधन की सूचना जैसे ही गुमला पहुंची. चारों ओर शोक की लहर फैल गयी. उनके शव को अभी रांची में रखा गया है. आज सुबह शव को रांची से गुमला लाया जायेगा. संत पात्रिक महागिरजाघर गुमला में दफन क्रिया होगा. टिकट नहीं मिला, तो कांग्रेस में शामिल हुए: प्रोफेसर बेरनार्ड मिंज वर्ष 1995 से लेकर 2000 तक गुमला विधानसभा सीट से झामुमो की टिकट पर विधायक थे. वर्ष 2000 के चुनाव में जब उनके स्थान पर झामुमो ने भूषण तिर्की को टिकट दे दिया, तो वे कांग्रेस में शामिल हो गये. अभी भी वे कांग्रेस पार्टी में थे और पार्टी के कदावर नेताओं में से एक थे. राजनीति के अलावा वे केओ कॉलेज गुमला में कॉमर्स विषय पढ़ाते थे. 12 जून 1946 को जन्मे प्रोफेसर बेरनार्ड मिंज बचपन से ही जुझारू थे. अपने जीवन काल में उन्होंने कई कार्य किये हैं. जिसे भुलाया नहीं जा सकता. नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के खिलाफ वे लगातार आंदोलन करते रहे हैं. मिंज अपने पीछे दो बेटी व एक बेटा को छोड़ गये.एक साल से बीमार चल रहे थे: प्रोफेसर मिंज के सहयोग अधिवक्ता नागेंद्र तिवारी ने बताया कि एक साल पहले मिंज जी ने ओपेन हार्ट सर्जरी करायी थी. लेकिन दो सप्ताह पहले फिर उनकी तबीयत खराब हो गयी. उस समय रांची के आर्किड अस्पताल में इलाज के बाद स्थिति में सुधार हो गया था. वे रांची में ही अपनी मंझली बेटी निशी मिंज के आवास पर रहते थे. अचानक तबीयत खराब होने के बाद पुन: उनको अपोलो अस्पताल में भरती किया गया. दो बजे उन्हें आइसीयू में रखा गया. परंतु 5.30 बजे उनका निधन हो गया. गुमला के लोगों ने शोक प्रकट किया: प्रोफेसर मिंज के निधन पर गुमला के विभिन्न संगठन के लोगों ने शोक प्रकट किया है. कांग्रेस के जिला प्रवक्ता मानिकचंद साहू ने कहा कि कांग्रेस में वे वर्ष 2002 में शामिल हुए थे. तब से वे निष्ठा पूर्वक कांग्रेस के साथ पार्टी का झंडा लेकर चल रहे थे. उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. शोक प्रकट करने वालों में जिला अध्यक्ष शिवकुमार भगत, उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी, मुरली मनोहर प्रसाद, अधिवक्ता अरुण कुमार, अरुण गुप्ता, राजनील तिग्गा, कृष्णा लोहरा, आशिक अंसारी, दीपनारायण उरांव, झामुमो जिला अध्यक्ष भूषण तिर्की, रंजीत सिंह सरदार सहित कई लोग हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें