जनसमस्याओं का निराकरण करेंगे: बंधु तिर्की फोटो- एलडीजीए- 17 मुहल्ले में घूमते बंधु तिर्की. लोहरदगा. झाविमो नेता बंधु तिर्की ने सदर प्रखंड के मन्हो एवं कैरो प्रखंड के कैरो, गोपालगंज, चाल्हो, एड़ादोन, सढ़ाबे, टाटी आदि गांवो का दौरा कर जनसमस्याओं से अवगत हुए. ग्रामीणों ने श्री तिर्की को बताया कि गांवों में लगा ट्रांसफारमर बहुत दिनों से जला पड़ा है, फिर भी बिजली बिल आता है. हमलोग गलत बिलिंग से परेशान हैं. क्षेत्र के अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों ने कभी हमारी समस्याओं को समझने की कोशिश नहीं की. नंदनी जलाशय है, लेकिन सिंचाई के अभाव में हमारे फसल सूख गये. खेतों तक पानी ले जाने के लिए बनाया गया नाला जर्जर है. प्रखंड के उपस्वास्थ्य केंद्र में न तो डॉक्टर उपलब्ध रहते हैं और न ही गरीबों को दवा मिलती है. श्री तिर्की ने कहा कि आप लोग अपने वोट की ताकत को समझें. आपका एक-एक मत बहुत महत्वपूर्ण होता है. जनता दूसरे प्रदशों में पलायन कर रही है. रोजगार के साधन नहीं हैं. सिंचाई के अभाव में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. श्री तिर्की टाटी फुटबॉल फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. मौके पर बालमुकुंद लोहरा, कैल उरांव, कुंवर मुंडा, मेजस बाखला, रामराम उरांव, मंगरा महली, पंचु महली, बालमसी लकड़ा, रामवृक्ष साहू आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जनसमस्याओं का निराकरण करेंगे: बंधु तर्किी
जनसमस्याओं का निराकरण करेंगे: बंधु तिर्की फोटो- एलडीजीए- 17 मुहल्ले में घूमते बंधु तिर्की. लोहरदगा. झाविमो नेता बंधु तिर्की ने सदर प्रखंड के मन्हो एवं कैरो प्रखंड के कैरो, गोपालगंज, चाल्हो, एड़ादोन, सढ़ाबे, टाटी आदि गांवो का दौरा कर जनसमस्याओं से अवगत हुए. ग्रामीणों ने श्री तिर्की को बताया कि गांवों में लगा ट्रांसफारमर बहुत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement