लीड ::12::: सड़क हादसे में एक मरा, दो घायल टैसेरा के समीप पीछे से बाइक ने ट्रैक्टर को धक्का मारा5 गुम 18 में, मृतक व घायलों को देखते लोग.प्रतिनिधि, गुमलागुमला शहर से पांच किमी दूर टैसेरा मोड़ के समीप गुरुवार की शाम छह बजे हुए सड़क हादसे में एक की मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बाइक सवार लोगों ने पीछे से ट्रैक्टर को धक्का मार दिया. मृतक का नाम डुमरडीह झड़ियाटोली निवासी सोमा खडि़िया बताया जा रहा है. जबकि घायलों में नाथपुर गांव के संजीत किंडो व तिलईडीह गांव के बली खड़िया है. स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है. जानकारी के अनुसार ये तीनों बाइक में सवार होकर अंबेराडीह बाजार से डुमरडीह गांव लौट रहे थे. तभी टैसेरा मोड़ के समीप आगे-आगे चल रही ट्रैक्टर को पीछे से धक्का मार दिया. तीनों लोग सड़क पर फेंका गये. घटनास्थल पर ही सोमा की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर थाना से एसआई श्यामाकांत पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं शव को कब्जे में कर मोटरसाइकिल को जब्त कर ली. जिस ट्रैक्टर से हादसा हुआ. वह ट्रैक्टर गायब था. पुलिस के अनुसार तीनों लोग शराब के नशे में धुत्त थे.
लीड ::12::: सड़क हादसे में एक मरा, दो घायल
लीड ::12::: सड़क हादसे में एक मरा, दो घायल टैसेरा के समीप पीछे से बाइक ने ट्रैक्टर को धक्का मारा5 गुम 18 में, मृतक व घायलों को देखते लोग.प्रतिनिधि, गुमलागुमला शहर से पांच किमी दूर टैसेरा मोड़ के समीप गुरुवार की शाम छह बजे हुए सड़क हादसे में एक की मौत हो गयी. जबकि दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement