10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रथम चरण : उम्मीदवारों को चुनाव चह्नि आवंटित

प्रथम चरण : उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित जिला परिषद, मुखिया, पंसस व वार्ड के संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों ने चुनाव चिह्न आवंटित किया5 गुम 7 में जिप सदस्य चुनाव चिह्न लेने के लिए खड़े.5 गुम 8 में एसडीओ सर्टिफिकेट देते हुए.5 गुम 9 में मुखिया चुनाव चिह्न लेते हुए.5 गुम 10 में जिप सदस्य नामांकन […]

प्रथम चरण : उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित जिला परिषद, मुखिया, पंसस व वार्ड के संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों ने चुनाव चिह्न आवंटित किया5 गुम 7 में जिप सदस्य चुनाव चिह्न लेने के लिए खड़े.5 गुम 8 में एसडीओ सर्टिफिकेट देते हुए.5 गुम 9 में मुखिया चुनाव चिह्न लेते हुए.5 गुम 10 में जिप सदस्य नामांकन करने जाते.प्रतिनिधि, गुमलात्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जिले के पालकोट और गुमला प्रखंड में 22 नवंबर को होनेवाले मतदान के लिए गुरुवार को जिला परिषद, मुखिया, पंसस और वार्ड के उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है. जिसमें जिला परिषद पालकोट दक्षिणी क्षेत्र के उम्मीदवार इलियास केरकेट्टा को कोट, कुंवर राम नगेशिया को बल्लेबाज, प्रदीप सोरेंग को गले की टाई, बालकिशुन भगत को डीजल पंप, सुनील लकडा को अंगूठी, सुबोध लकड़ा को गुब्बारा और पालकोट उत्तरी क्षेत्र के उम्मीदवार तपेश्वर नायक को कोट, बिहारी नायक को बल्लेबाज, मनोज कुमार नायक को गले की टाई व मंगल भोक्ता को डीजल पंप चिह्न आवंटित हुआ है. वहीं जिला परिषद गुमला पूर्वी क्षेत्र के उम्मीदवार अजीत साहू को कोट, दिलीपनाथ साहू को बल्लेबाज, मीना साहू को गले की टाई, राजनारायण नाग को डीजल पंप, सुधवा साहू को अंगूठी, सुबोध कुमार लाल को गुब्बारा व त्रिलोकी चौधरी को ब्लैक बोर्ड चिह्न आवंटित किया गया है. इसी तरह गुमला मध्य के उम्मीदवार मोहम्मद अमानुल्लाह अंसारी उर्फ गोल्डेन को कोट, अमित एक्का को बल्लेबाज, कृष्ण देव सिंह को गले की टाई, खुदी भगत दुखी को डीजल पंप, गणेश सिंह को अंगूठी, गंगा उरांव को गुब्बारा, चंपु देवी को ब्लैक बोर्ड, छोटया उरांव को एयर कंडीशनर, जगदीश साहू को बेल्ट, बसंत गोप को बोतल, महावीर उरांव को लेटर बॉक्स, रमेश प्रसाद केशरी को आरी, सिरिल टोप्पो को सिलाई की मशीन, सुरेंद्र बैगा को सीटी और गुमला उत्तरी क्षेत्र के उम्मीदवार अमृता भगत को कोट, इंदू देवी को बल्लेबाज, कृपा लता देवी को गले की टाई, देविका भगत को डीजल पंप, नगमा फिरदौस को अंगूठी, भिनसरिया उरांव को गुब्बारा, लुईसा उरांव को ब्लैक बोर्ड व सुमित्रा देवी को एयर कंडीशनर चिह्न आवंटित किया गया है. इसके अलावा पालकोट व गुमला के मुखिया, पंसस और वार्ड के उम्मीदवारों के बीच भी उम्मीदवार के संबंधित क्षेत्र के अनुसार चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है. पंसस के तीन उम्मीदवार निर्विरोध गुमला प्रखंड के सभी 25 पंचायतों से वार्ड के 177 उम्मीदवार निर्विरोध हो चुके हैं. गत दिनों निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश कुमार स्वांसी ने सभी निर्विरोध उम्मीदवारों को विजयी प्रमाण पत्र दे चुके हैं. इसी तरह पंसस में भी गुमला के आंजन के दो और पुगु पंचायत के एक उम्मीदवार निर्विरोध हैं. आंजन पंचायत से वार्ड नंबर एक से सात तक के उम्मीदवार बुधमनिया उराइंन व वार्ड नंबर सात-आठ के उम्मीदवार सुशांति उराइंन व पुगु पंचायत के उम्मीदवार सरोज बाखला अपने पंचायत के सिंगल उम्मीदवार हैं. गुरुवार को निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डॉ नेहा अरोडा ने इन तीनों निर्विरोध उम्मीदवारों को विजयी प्रमाण पत्र दिया. द्वितीय चरण : जिला परिषद, मुखिया, पंसस व वार्ड के 214 नामांकन प्रतिनिधि, गुमलाद्वितीय चरण के नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को भरनो, बसिया और कामडारा प्रखंड क्षेत्र के लिए जिला परिषद, मुखिया, पंसस और वार्ड के कुल 214 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया. जिला परिषद के तीन, मुखिया के 39, पंसस के 40 और वार्ड के 133 उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया है. जिला परिषद के लिए भरनो से संजीदा खातून व चंद्र भूषण पहान और बसिया से निर्मल नगेशिया ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्त्ता अशोक कुमार शाह के समक्ष परचा दाखिल किया. वहीं भरनो के विभिन्न पंचायतों से मुखिया के लिए शिवशंकर भगत, लघुवा उरांव, जीवंती कुजूर, सुभाष भगत, निकोलस सुरीन, महडे उरांव, रंथू पहान, अनिता मुंडा, रविकांत बाड़ा, बसिया के विभिन्न पंचायतों से ओरियानी बाड़ा, सुकरमनी उरांव, सुशीला उरांव, मनील देवी, सुषमा कुल्लू, तसन कुजूर, माता टेटे, अन्ना कुजूर, पंचू उरांव, रश्मि टेटे, सुसानी उरांइन, मरियम मुंडा, प्रमिला लकड़ा, मंगरी देवी, ऐमलेन कुल्लू, यज्ञपाल बरवा, प्रकाश सुरीन, बिस्टोर टेटे तथा कामडारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से ग्रेलेडसन टोपनो, बुका मुंडा, असरिता गुड़िया, एमलेन टोपनो, जलेंदर चीक बड़ाइक, बुटनी देवी, सुशीला सोरेन, प्रदीप सुरेन, प्रफुलित बागे, शांति कुमारी, सलौनी सोरेंग, रूप मुंडा ने अपने-अपने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष परचा दाखिल किया. वहीं पंसस के लिए गुमला में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा के समक्ष भरनो प्रखंड से संंगीता उरांव, बरदानी उरांव, आनंद कुमार भगत, हउरी देवी, आरती कुमारी, गंदुरा टोप्पो, बसंती कुमारी, बिहारी उरांव, चांदनी देवी, रजनी उरांव, निर्मला देवी, जितवाहन उरांव, लखन उरांव, सावना उरांव और बसिया के लिए बसिया निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष पठान खान, राजेश्वर साहू, दीपक कुजूर, कमला देवी, शशिभूषण राम, असिता डाडेल, ऐबलिन कुजूर, जगदेव नायक, हरखू लोहरा, ओम प्रकाश साहू, डेविड टोपनो, उषा उराइंन, सेतेन कंडुलना, तुरण टोपनो, रामाकांत कुमार, सुधीर देमता, सुखराम पहान, पीपन मुंडा, बिलासी टोपनो व तिलक साहू ने अपने पंचायत क्षेत्र के लिए परचा दाखिल किया है. तृतीय चरण : पहले दिन 256 नामांकन पत्रों की बिक्रीद्वितीय चरण के नामांकन की समाप्ति के साथ ही गुरुवार से तीसरे चुरण के चुनाव के लिए रायडीह, चैनपुर, डुमरी और जारी प्रखंड से उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्रों की खरीदारी शुरू कर दी है. पहले दिन जिला परिषद के नौ, मुखिया के 97, पंसस के 34 और वार्ड के 118 नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई. जिला परिषद के लिए रायडीह से शक्ति साहू, कलेवश्वर साहू, अशोक कुमार भगत, प्रमोद प्रसाद, संजय कुमार सिंह, जगदीप भगत, डुमरी से फुदो देवी और जारी से अलेक्सियुस तिर्की ने नामांकन प्रपत्र खरीदा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें