27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड :5::: किसी को मिला कोट तो किसी को मिली गले की टाई

लीड :5::: किसी को मिला कोट तो किसी को मिली गले की टाई प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का वितरणफोटोफाइल:5एसआइएम:1-चुनाव चिह्न प्राप्त करते जिप प्रत्याशी.2-चुनाव चिह्न प्राप्त करते पंसस प्रत्याशी.3-चुनाव चिह्न दिखाती पूर्व जिप अध्यक्ष सह प्रत्याशीप्रतिनिधिसिमडेगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रथम चरण के प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का वितरण किया गया. जिला […]

लीड :5::: किसी को मिला कोट तो किसी को मिली गले की टाई प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का वितरणफोटोफाइल:5एसआइएम:1-चुनाव चिह्न प्राप्त करते जिप प्रत्याशी.2-चुनाव चिह्न प्राप्त करते पंसस प्रत्याशी.3-चुनाव चिह्न दिखाती पूर्व जिप अध्यक्ष सह प्रत्याशीप्रतिनिधिसिमडेगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रथम चरण के प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का वितरण किया गया. जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशियों के बीच निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता नागेंद्र कुमार सिन्हा, पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशियों के बीच एसडीओ दिलेश्वर महतो, मुखिया के प्रत्याशियों के बीच सीओ संजय सिंह एवं वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों के बीच बीडीओ बंधन लौंग ने चुनाव चिह्न का वितरण किया. प्रथम चरण में सिमडेगा, कुरडेग, केरसई व पाकरटांड़ प्रखंड में चुनाव होना है. उक्त सभी प्रखंडों में भी प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का वितरण किया गया. जिला परिषद सदस्य पद के लिए दिये गये चुनाव चिह्न के मुताबिक पाकरटांड़ प्रखंड के मनोन एक्का को गले की टाई, अनिता देवी को कोट एवं जसिंता उरांव को बल्लेबाज, केरसई प्रखंड के अनिता बा को कोर्ट, इंद्रजीत मांझी को बल्लेबाज, रोशन भंवरा को गले की टाई, लीली कुल्लू को डीजल पंप एवं संजय समीर सिंधिया को अंगूठी, कुरडेग प्रखंड के अजय कुमार जायसवाल को कोट, आशा केरकेट्टा को बल्लेबाज, अंधेरियस लकड़ा को गले की टाई, थेयोफिल किंडो को डीजल पंप, देवनिश खलखो को अंगूठी, प्रदीप टोप्पो का गुब्बारा, मनोज साय को ब्लैक बोर्ड, मुनीलाल साव को एयर कंडीशनर, सीमा सीता एक्का को बेल्ट एवं हर्ष कुमार बरला को बोतल, सिमडेगा प्रखंड के देवकी देवी को कोट, पिंकी गुप्ता देवी को बल्लेबाज, मधुरा बा को गले की टाई, शीला देवी को डीजल पंप, सरिता कुल्लू को अंगूठी, सरोज एक्का को गुब्बारा, सुरेंदा बेेक को ब्लैक बोर्ड चुनाव चिह्न के रूप में दिया गया. वहीं पंचायत समिति सदस्य पद के लिये फूलगोभी, चप्पलें, शतरंज बोर्ड, कटिंग प्लायर, दावं, डिश एंटिना, बांसूरी, बालटी ,कैलकूलेटर, कारपेट, मुखिया प्रत्याशियों को टेलीविजन, कैमरा, नारियल, हारमोनियम, कैंची, टेंट, हेलमेट, कीप, अंगूर, हरी मिर्च, वार्ड सदस्य पद के लिए कलम की नीब, पेन, स्टैंड, हॉकी बॉल, मिक्सी, नेल कटर, छड़ी आदि चुनाव चिह्न दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें