:5:::: नामांकन फार्म खरीदाफोटो 5 एस आई एम बानो 1, नामांकन परचा खरीदते उम्मीदवार. बानो(सिमडेगा). बानो में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मुखिया व वार्ड के लिए फॉर्म का खरीदा गया. इसमें मुखिया पद के लिए 46 व विभिन्न वार्ड के लिए 39 फॉर्म बिका. उक्त जानकारी देते हुए बीडीओ व सीओ नें बताया कि मुखिया पद के लिए बानो पंचायत से पांच, उकौली से पांच, सिम्हातु से दो, बेडाइरगी से चार, वितुंका से एक, सोय से सात, कोनसोदे से छह, साहुबेडा से चार, रायकेरा से दो, डुमरिया से एक, जमतई से तीन, गेनमेर से दो, बांकी से दो, बड़काडुइल से एक, कनारोंवा से एक फॉर्म बिका. वहीं पबुड़ा पंचायत के लिए मुखिया पद के लिए फॉर्म किसी नें नहीं लिया है. पंचायत चुनाव की तैयारी प्रारंभ बानो(सिमडेगा). बानो चुनाव पंचायत में प्रखंड व अंचल प्रशासन ने नामांकन की सारी तैयारी प्रारंभ कर दी है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में पांच दिसबंर को बानो प्रखंड में होनेवाले चुनाव के लिए छह नवंबर से नामांकन किया जायेगा. इसके लिए फॉर्म का वितरण किया जा रहा है. प्रखंड में अधिसूचना जारी होते ही पंचायत चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. लोग पंचायत चुनाव के लिए आवश्यक कागजात तैयार करने में लगे हैं. प्रखंड में नामांकन छह से 12 नवबंर, जांच स्कुटनी 14 से 16 नवबंर , नाम वापसी 18 से 19 नवबंर, 20 नवंबर को चुनाव चिह्न का अावंटन किया जायेगा. मतदान की तारीख पांच दिसंबर व मतगणना 13 दिसंबर को होगी. उक्त जानकारी देते हुए बीडीओ सुलेमान मुंडरी व सीओ हारुण रसीद ने बताया के मुखिया व वार्ड सदस्य पद के लिए 11 बजे से तीन बजे तक प्रत्याशी सक्षम प्रदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं.
BREAKING NEWS
:5:::: नामांकन फार्म खरीदा
:5:::: नामांकन फार्म खरीदाफोटो 5 एस आई एम बानो 1, नामांकन परचा खरीदते उम्मीदवार. बानो(सिमडेगा). बानो में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मुखिया व वार्ड के लिए फॉर्म का खरीदा गया. इसमें मुखिया पद के लिए 46 व विभिन्न वार्ड के लिए 39 फॉर्म बिका. उक्त जानकारी देते हुए बीडीओ व सीओ नें बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement