:: पति व सास ने बहू को पीटा, घायल पीड़िता ने देर शाम को थाने में लिखित शिकायत की किसी से मिलने पर पति सास हर समय पीटता था 5 गुम 16 में अपने पुत्र के साथ हिना कुजूर.प्रतिनिधि, गुमलागुमला शहर के लक्ष्मण नगर निवासी हिना कुजूर को उसके पति जयंत कुजूर व सास जस्मिता कुजूर ने मारपीट की है. उसका माथा फाड़ दिया. शरीर के विभिन्न हिस्सों पर गंभीर चोट है. हिना ने देर शाम को गुमला थाना पहुंच कर अपने पति व सास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित कंप्लेन की है. जिसमें उन्होंने दोनों पर मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप लगायी है. उसने कहा है कि किसी से मिलने पर अक्सर पति व सास मारपीट करते थे. पांच साल से प्रताड़ना की शिकार हो रही है. उसने कहा कि उसकी बड़ी दीदी का घर लक्ष्मण नगर में है. वह उसके घर गयी हुई थी. अपराहन चार बजे वह दीदी के घर से लौटी. जैसे ही घर घुसी. उसके पति व सास उसे पकड़ लिये और मारपीट करने लगे. गाली गलौज दिया. पैसा की मांग करने लगे. बार बार कहने पर कि अपनी बहन से मिलने गयी थी. लेकिन लोहे के रड से मारकर घायल कर दिया. उन्होंने कहा कि 19 फरवरी 2010 को शादी हुई है. शादी के कुछ महीने के बाद से ही प्रताडि़त कर रहे हैं. लड़की के पिता का निधन हो गया है. मां व बहन है. मां गरीब है. भाई लोग देखने नहीं आते हैं. इस कारण उसके पति व सास अक्सर प्रताडि़त करते हैं. उसने कहा कि मैं जयंत से शादी नहीं करना चाहती थी. लेकिन दादी के कहने पर जबरन शादी करना पड़ा.
BREAKING NEWS
:: पति व सास ने बहू को पीटा, घायल
:: पति व सास ने बहू को पीटा, घायल पीड़िता ने देर शाम को थाने में लिखित शिकायत की किसी से मिलने पर पति सास हर समय पीटता था 5 गुम 16 में अपने पुत्र के साथ हिना कुजूर.प्रतिनिधि, गुमलागुमला शहर के लक्ष्मण नगर निवासी हिना कुजूर को उसके पति जयंत कुजूर व सास जस्मिता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement