संत जोसेफ हॉस्पीटल के सभागार में प्रथम व्रत धारण सामारोह संपन्न
गुमला : संत जोसेफ हॉस्पीटल के सभागार में गुरुवार को प्रथम व्रत धारण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पांच धर्म बहनों को मुख्य अधिष्ठाता बिशप स्वामी पॉल आलोइस लकड़ा ने पवित्र मिस्सा पूजा के साथ प्रथम मन्नत धारण करवाया.
इस अवसर पर सिस्टर शशिबाला खलखो, सिस्टर निशा मिंज, सिस्टर संजीता लकड़ा, सिस्टर नीलिमा कुजूर व सिस्टर अग्नेश टोपनो ने प्रथम मन्नत धारण किया.
मौके पर बिशप स्वामी पॉल आलोइस लकड़ा ने कहा कि मानव जाति की सेवा के लिए धर्म बहनों ने प्रथम व्रत धारण किया है. समाज के विकास के लिए इनका जीवन समर्पित है.
ये धर्म बहनें प्रभू यीशू का सच्चा साथी बन कर अपना जीवन व्यतीत करेंगी. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत बिशप स्वामी ने विधिवत रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान बाइबल जुलूस भी निकाला गया.
इस अवसर पर टुकुटोली पारिस के फादर विलियम मिंज, फादर वारगिस ओसीडी, फादर कुलदीप, फादर ख्रीस्टोफर, प्रोवींसियल सिस्टर धन्या, सिस्टर क्यूंडा, सिस्टर आइनीस, सिस्टर बिंदु सहित सैकड़ों की संख्या में ख्रीस्तीय धर्मावलंबी उपस्थित थे.