लीड ::8:::: 210 प्रत्याशियों ने परचा भरा द्वितीय चरण के छठा दिन जिला परिषद के सात एवं पंसस 14 उम्मीदवारों ने नामांकन कियाफोटोफाइल:4एसआइएम: 3-नामांकन करते पंसस प्रत्याशी.11-परचा दाखिल करते मुखिया प्रत्याशी.12-नामांकन करते प्रत्याशीप्रतिनिधिसिमडेगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के चौथे दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 210 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. इसमें जिला परिषद सदस्य के लिए सात एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए 14 प्रत्याशी शामिल हैं. जिला परिषद सदस्य के लिए ठेठइटांगर से दो, बोलबा से चार जलडेगा से एक प्रत्याशी शामिल हैं. पंचायत समिति सदस्य के लिए ठेठइटांगर से दो, बांसजोर से एक, जलडेगा से चार एवं बोलबा से सात उम्मीदवार ने नामांकन किया. वहीं ठेठइटांगर प्रखंड से मुखिया के लिए 12 एवं वार्ड सदस्य के लिए 58 , बांसजोर प्रखंड से मुखिया के लिए तीन एवं वार्ड सदस्य के लिए 26, जलडेगा प्रखंड से मुखिया के लिए कुआंरी गुड़िया, संस्कृति बड़ाइक, जुनूल टोपनो, फिलिप होरो, कलावती देवी सहित 13 एवं वार्ड सदस्य के लिए 50 एवं बोलबा प्रखंड से मुखिया के लिए छह एवं वार्ड सदस्य के लिए 21 प्रत्याशियों ने परचे दाखिल किये. जिला परिषद सदस्य के लिये नामांकन में निर्वाची पदाधिकारी के रूप में एसी नागेंद्र सिन्हा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी रामेश्वर चौधरी एवं कार्यपालक दंडाधिकारी उषा मुंडू उपस्थित थे. वहीं पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन में निर्वाची पदाधिकारी के रूप में एसडीओ दिलेश्वर महतो, सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में एलआरडीसी जेम्स सुरीन, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी उमा शंकर बड़ाइक, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पवन कुमार महतो, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी हरिश्चंद्र भगत आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
लीड ::8:::: 210 प्रत्याशियों ने परचा भरा
लीड ::8:::: 210 प्रत्याशियों ने परचा भरा द्वितीय चरण के छठा दिन जिला परिषद के सात एवं पंसस 14 उम्मीदवारों ने नामांकन कियाफोटोफाइल:4एसआइएम: 3-नामांकन करते पंसस प्रत्याशी.11-परचा दाखिल करते मुखिया प्रत्याशी.12-नामांकन करते प्रत्याशीप्रतिनिधिसिमडेगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के चौथे दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 210 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. इसमें जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement