21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिन से अंधेरे में डुमरी व चैनपुर

तीन दिन से अंधेरे में डुमरी व चैनपुर विधायक व सांसद के गृह क्षेत्र का बुरा हालअधिकारी के साथ कर्मचारी भी नहीं सुनते.प्रतिनिधि, डुमरी/चैनपुरडुमरी व चैनपुर प्रखंड तीन दिन से अंधेरे में है. इससे जनता त्रस्त है. झारखंड राज्य का यह पहला दो प्रखंड है. जहां के स्थानीय निवासी खुद सांसद सुदर्शन भगत व विधायक […]

तीन दिन से अंधेरे में डुमरी व चैनपुर विधायक व सांसद के गृह क्षेत्र का बुरा हालअधिकारी के साथ कर्मचारी भी नहीं सुनते.प्रतिनिधि, डुमरी/चैनपुरडुमरी व चैनपुर प्रखंड तीन दिन से अंधेरे में है. इससे जनता त्रस्त है. झारखंड राज्य का यह पहला दो प्रखंड है. जहां के स्थानीय निवासी खुद सांसद सुदर्शन भगत व विधायक शिव शंकर उरांव हैं. सुदर्शन भगत केंद्रीय राज्यमंत्री भी हैं. लेकिन दुर्भाग्य है इस क्षेत्र की जनता का है, जो अंधेरे में रहने को विवश हैं. बिजली में क्या फॉल्ट है. कब आयेगी. इसकी जानकारी भी आम जनता को नहीं मिल रही है. सरकार का वादा है, जनता को जानकारी लेने में परेशानी नहीं होगी. यह सब जुमला साबित हो रहा है. अधिकारी तो दूर कर्मचारी भी जनता की बातों को सही जानकारी नहीं दे रहे हैं. बिजली नहीं रहने से घरेलू कामकाज, छात्रों की पढ़ाई के अलावा व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.उग्रवाद क्षेत्र पर अधिकारी सुस्तचैनपुर व डुमरी प्रखंड घोर उग्रवाद क्षेत्र है. चैनपुर में कई बड़ी उग्रवादी घटना घट चुकी है. इसके बाद भी प्रशासन इस क्षेत्र से मुंह मोड़े हुए है. तीन दिन से बिजली नहीं है. लेकिन किसी ने सुध लेने का प्रयास भी नहीं किया. बिजली नहीं रहने से तीन दिनों में 30 लाख रुपये का व्यवसाय प्रभावित हुआ है. इसके अलावा छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है.जनता के साथ धोखा हो रहा है : भूषणझामुमो के जिला अध्यक्ष भूषण तिर्की ने कहा कि चैनपुर व डुमरी की जनता के साथ अन्याय हो रहा है. कभी पानी की संकट उत्पन्न हो जाती है, तो कभी बिजली काट दिया जाता है. जबकि उसी क्षेत्र के निवासी विधायक व सांसद है. श्री तिर्की ने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर समस्या दूर नहीं हुई तो मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना होगा.जनता ने कहा : विभाग बिजली देचैनपुर के लोगों ने बिजली विभाग से बिजली देने की मांग की है. अनिल केशरी, अरविंद मौर्य, मनोहर बड़ाइक, नीरज मौर्य, अरूण झा, संजय साहू, अमित केशरी व कल्लू केशरी ने कहा कि जनता परेशानी में है. विभाग तरस खाये. तीन दिन हो गया. बिना बिजली के लगता है कि जंगल में रह रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें