::::: समाज की एकता ही हमारी शक्ति : अध्यक्ष तेली उत्थान समाज की बैठक.1 गुम 7 में बैठक में अध्यक्ष व अन्य.1 गुम 8 में बैठक में समाज के लोग.प्रतिनिधि, गुमलाछोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज की बैठक रविवार को लक्ष्मी मंदिर पालकोट रोड में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर साहू ने की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाज की एकता ही हमारी शक्ति है. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में समाज की अहम भूमिका होगी. हम समाज हित में निर्णय लेंगे. समाज में समरसता बनी रहे, इसके लिए हम सभी संकल्पित हैं. पूर्व अध्यक्ष हीरा साहू ने कहा कि समाज निर्णय लेने में सक्षम हैं. आपसी भेदभाव का समाज में कोई स्थान नहीं है. समाज हित में हमसब एकजुट हैं. पूर्व अध्यक्ष मुनेश्वर साहू ने कहा कि पंचायत चुनाव में समाज को सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए. साथ ही एक ही प्रत्याशी के पक्ष में गोलबंद होकर अपनी अटूट एकता का परिचय देना चाहिए. बैठक में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए समाज की रणनीति तय करने के लिए हीरा साहू को प्रभारी मनोनीत किया गया. वहीं समाज द्वारा गरीब, अनाथ व असहाय परिवार के बालिकाओं की शिक्षा एवं सामूहिक विवाह के सहायतार्थ आयोजित लॉटरी ड्रॉ पर भी चर्चा की गयी. लाटरी ड्रॉ में समाज द्वारा 11 बंपर पुरस्कारों में पांच स्कूटी व छह बाइक के रखी गयी है. जिसका टिकट मूल्य 200 रुपया निर्धारित किया गया है. लाटरी ड्रॉ आठ नवंबर को करने का निर्णय लिया गया है. मौके पर जगदीश साहू, गोपाल साहू, मीना देवी, सुधवा साहू, अजीत साहू, मनीजर साहू, हजारी साहू, अरुण साहू, गजेंद्र साहू, संजय साहू, बसंती साहू, केथो देवी, कलींद्र साहू, गणेश साहू, लालमोहन साहू, छेदी साहू, सुनीता देवी, रामकृष्णा ओहदार, कुलदीप ओहदार, केदारनाथ भगत सहित कई सदस्य मौजूद थे.
::::: समाज की एकता ही हमारी शक्ति : अध्यक्ष
::::: समाज की एकता ही हमारी शक्ति : अध्यक्ष तेली उत्थान समाज की बैठक.1 गुम 7 में बैठक में अध्यक्ष व अन्य.1 गुम 8 में बैठक में समाज के लोग.प्रतिनिधि, गुमलाछोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज की बैठक रविवार को लक्ष्मी मंदिर पालकोट रोड में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर साहू ने की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement