जिले में अपराध का ग्राफ फिर बढ़ा
गुमला : रायडीह थाना क्षेत्र के बिरकेरा ग्राम निवासी राजेश सिंह(30) की हत्या गांव के ही राजेश खड़िया, सुरजा खड़िया व मुन्नू खड़िया ने गोली मार कर शुक्रवार की शाम कर दी. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी दीपक कुमार पांडेय व रायडीह थाना प्रभारी राजीव रंजन शनिवार को घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना के संबंध में डीएसपी ने जनकारी दी कि राजेश सिंह की लड़ाई दो दिन पूर्व तीनों आरोपियों के साथ हुई थी. गांव में करमा पर्व था. इसी बात को लेकर वे तीनों राजेश सिंह को पकड़ कर ले गये और गोली मार कर हत्या कर दी. राजेश सिंह शुक्रवार की शाम अपने घर से गांव में ही घूमने निकला था.
मृतक की पत्नी बबीता देवी उसे घर बुलाने के लिए गयी थी और बुला कर अपने साथ घर ला रही थी कि उसी समय राजेश खड़िया, सूरजा खड़िया व मुन्नू खड़िया ने राजेश सिंह को गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही राजेश की मौत हो गयी. रायडीह पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.