घाघरा : घाघरा में स्थायी बस पड़ाव न होने के कारण घाघरा चांदनी चौक पर सड़कों में सवारी वाहनों का जमघट लगा रहता है. जिससे आमजनों को रास्ता चलने में परेशानी उठानी पड़ती है. घाघरा चांदनी चौक घाघरा के अस्थायी बस पड़ाव के रूप में जाना जाता है.
पिछले 20 से 25 सालों से घाघरा चांदनी चौक में सड़कों पर ही सवारी वाहनों सहित छोटे–बड़े सवारी वाहनों का ठहराव हो रहा है. जिस पर अंतरराज्यीय यात्री एवं माल वाहक वाहनों समेत बॉक्साइट ढुलाई के हजारों वाहन इस पथ से गुजरते हैं. जहां आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. घाघरा चांदनी चौक के मीन सीमानी मोड़ घाघरा–गुमला, घाघरा–लोहरदगा व घाघरा नेतरहाट पथ को जोड़ती है.
जहां हर जगह टेंपो, पिकअप सवारी गाड़ी, बॉक्साइट ट्रक भी सड़कों पर लगी रहती है. मालूम हो कि इस अस्थायी बस पड़ाव के समीप प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, एसएस हाई स्कूल घाघरा, राजकीय मध्य विद्यालय घाघरा है. जिसके हजारों छात्र–छात्राओं को सड़क पर खड़े वाहनों के बीच से गुजरना पड़ता है. घाघरा में स्थायी बस पडाव की मांग वर्षो से की जाती रही है.