फुटबॉल मैच में मारपीट, कई घायल
फुटबॉल मैच में मारपीट, कई घायल टोटो मैदान में फुटबॉल मैच के दौरान विवाद हुआ.गुमला. सदर थाना क्षेत्र के टोटो गांव के खेल मैदान में रविवार को फुटबॉल मैच के दौरान दो टीमों के बीच जम कर मारपीट हुई. इस क्रम में भगदड़ मच गयी. छह सात लोगों के घायल होने की सूचना है. लेकिन […]
फुटबॉल मैच में मारपीट, कई घायल टोटो मैदान में फुटबॉल मैच के दौरान विवाद हुआ.गुमला. सदर थाना क्षेत्र के टोटो गांव के खेल मैदान में रविवार को फुटबॉल मैच के दौरान दो टीमों के बीच जम कर मारपीट हुई. इस क्रम में भगदड़ मच गयी. छह सात लोगों के घायल होने की सूचना है. लेकिन इसमें इटकी निवासी अब्दुल तनहा को गंभीर चोट लगी है. उसे बेहोशी की हालत में गुमला सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. अन्य घायलों ने निजी अस्पताल में जांच कराकर मलहम पट्टी कराया है. बताया जा रहा है कि सेमीफाइनल मुकाबला था. जिसमें एक टीम के हारने के बाद विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गयी. उस समय स्टेडियम में काफी संख्या में लोगों की भीड़ थी. मारपीट में लाठी, डंडा व पारंपरिक हथियार का इस्तेमाल हुआ है. घायल तनहा को स्थानीय लोगों के सहयोग से रात सात बजे अस्पताल में लाकर भरती किया गया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










