ePaper

खेत में पड़ी दरार, सुखाड़, किसान चिंतित

7 Oct, 2015 1:20 am
विज्ञापन
खेत में पड़ी दरार, सुखाड़, किसान चिंतित

दुर्जय पासवान गुमला : गुमला जिले में सावन व भादो में कम बारिश हुई. इसका असर खेती पर पड़ा. सिंचाई के अभाव में खेत में दरार पड़ गयी है. धान की फसल मर रही हैं. एक नंबर व दो नंबर खेत का फसल बरबाद हो गयी है. फसल मरने से किसान चिंता में हैं. सबसे […]

विज्ञापन
दुर्जय पासवान
गुमला : गुमला जिले में सावन व भादो में कम बारिश हुई. इसका असर खेती पर पड़ा. सिंचाई के अभाव में खेत में दरार पड़ गयी है. धान की फसल मर रही हैं. एक नंबर व दो नंबर खेत का फसल बरबाद हो गयी है. फसल मरने से किसान चिंता में हैं. सबसे बुरा असर गुमला से 15 किमी दूर प्रस्तावित टोटो प्रखंड का है.
टोटो पंचायत के अलावा नवाडीह, आंजन, फोरी, असनी, खरका, कोटाम, कतरी, बसुवा पंचायत के हजारों एकड़ खेत में लगी फसल बरबाद हो गयी है. इसके अलावा गुमला के पूर्वी क्षेत्र के मुरकुंडा, कलिगा, अंबोवा, वृंदा, डुमरडीह, कसीरा, सिलाफारी, खोरा पंचायत में भी धान की फसल मर रही है.
घर की पूंजी खत्म हो गयी : बंधन: किसान बंधन उरांव ने चार एकड़ खेत में फसल लगाया है. 20 हजार रुपये घर की पूंजी लगी है. फसल मर गया. खेत में दरार पड़ गयी है. उसने प्रशासन से आपदा के तहत मुआवजा मांगा है. उसने कहा : मुआवजा नहीं मिला तो भूखे मर जायेंगे.
केसीसी माफ हो : तौफिक बबुआ: टोटो के तौफिक आलम बबुआ ने कहा कि आठ एकड़ खेत में फसल लगाये थे. 50 हजार रुपये केसीसी लेकर खेती की है. लेकिन पूरा फसल बरबाद हो गयी. बारिश नहीं हुई. सिंचाई का साधन नहीं है. केसीसी माफ होनी चाहिए.
एक लाख लोन लिया : एकरामुल
किसान मोहम्मद एकरामुल ने एक लाख रुपये लोन लेकर 12 एकड़ में खेत किया था. शुरूआत में अच्छी बारिश थी. अब बारिश नहीं हो रही है. धान की फसल मर गयी. खेत में दरार पड़ गया है. केसीसी माफ हो.
दोबारा पलायन करेंगे : बन्ने उरांव : लोरो गांव के किसान बन्ने उरांव ने कहा कि ढाई एकड़ खेत में धान की खेती किये थे. मैं खुद बाहर काम करता हूं. कमा कर लौटा तो सोचा खेती कर लूं. पर बारिश नहीं होने से सबकुछ बरबाद हो गया. अब मजबूरी है. दोबारा पलायन करेंगे.
21 एकड़ में धान बरबाद : बुद्धेश्वर : किसान बुद्धेश्वर उरांव ने कहा कि 21 एकड़ में धान की खेती किये थे. लेकिन बारिश नहीं होने से सिंचाई के अभाव में पूरी फसल बरबाद हो गयी. मैं तो बरबाद हो गया. घर कैसे चलेगा, इसकी चिंता है. सरकार मुआवजा दे.
भारी तबाही हुई है : गीता देवी: टोटो पंचायत की मुखिया गीता देवी ने कहा कि इस क्षेत्र में भारी तबाही हुई है. जिस उम्मीद व खुशी से किसान खेती किये थे. पानी के अभाव में सबकुछ बरबाद हो गया. आपदा के तहत मुआवजा की मांग को लेकर डीसी से मिलेंगे.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar