10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई मामलों का अभियुक्त था

गुमला : गुमला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पीएलएफआइ के सक्रिय सदस्य शंकर प्रधान को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एसडीपीओ दीपक पांडेय ने सोमवार को प्रेस वार्ता में दी. श्री पांडेय ने बताया कि गुमला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ का सक्रिय सदस्य शंकर प्रधान अपने घर बहुआरटोली किसी […]

गुमला : गुमला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पीएलएफआइ के सक्रिय सदस्य शंकर प्रधान को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एसडीपीओ दीपक पांडेय ने सोमवार को प्रेस वार्ता में दी.

श्री पांडेय ने बताया कि गुमला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ का सक्रिय सदस्य शंकर प्रधान अपने घर बहुआरटोली किसी घटना को अंजाम देने के लिए आया हुआ है. पुलिस इंस्पेक्टर आमिष हुसैन के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम सदर थाना क्षेत्र के वृंदा बहुआरटोली से शंकर प्रधान को गिरफ्तार कर लिया.

एसडीपीओ ने बताया कि शंकर प्रधान कुल छह मामले में आरोपी है. जिसमें वृंदा में हुए जगरनाथ टाना भगत की नृशंस हत्या, जेवीएम के नेता जेना भगत की हत्या, मोटरसाइकिल लूट नगर पंचायत सहायक अभियंता अजरुन प्रसाद हत्याकांड में शामिल था. छापामारी टीम में गुमला थाना प्रभारी निरंजन तिवारी, पुअनि श्यामचंद्र सिंह सहित जवान शामिल थे.

बारिश से दीवार गिरने से मौत (एसडीपीओ) श्री पांडेय ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि फैलिन तूफान में हुई बारिश से गुमला जिले के सिसई प्रखंड रहमत नगर निवासी मो कामिल की पुत्री नसरीन परवीन(3) की मौत दीवार गिरने से हो गयी है. नसरीन सोमवार की सुबह नींद से जाग कर बाथरूम जा रही थी.

बाथरूम जाने के क्रम में उसके घर के किचन की एक ओर की दीवार अचानक गिर पड़ी. दीवार गिरने से बच्ची की दब कर घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें