17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ लोगों का घर ध्वस्त

चैनपुर : फैलिन चक्रवात का असर गुमला जिला के चैनपुर प्रखंड में भी देखा गया. सूचना के अनुसार कुल नौ लोगों का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है और माता–पिता सहित दो पुत्र–पुत्री घायल हो गये. चैनपुर के प्रेमनगर स्थित चैतू गोप का पूरा परिवार प्राकृतिक आपदा की चपेट में आ गया. चैतू गोप की पत्नी […]

चैनपुर : फैलिन चक्रवात का असर गुमला जिला के चैनपुर प्रखंड में भी देखा गया. सूचना के अनुसार कुल नौ लोगों का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है और मातापिता सहित दो पुत्रपुत्री घायल हो गये. चैनपुर के प्रेमनगर स्थित चैतू गोप का पूरा परिवार प्राकृतिक आपदा की चपेट में गया. चैतू गोप की पत्नी राधा देवी, पुत्र राहुल गोप पुत्री अंचल कुमारी घायल हो गये.

चारों घायलों को इलाज चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां घायलों को अनियमितता का सामना भी करना पड़ा. विधायक द्वारा प्रदान किया गया एंबुलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लेखापाल संजीव रंजन टोप्पो विगत पांच दिनों से अपने पास रखा हुआ था.

हालांकि जिला प्रशासन के आदेश के बाद प्रखंड प्रशासन बीडीओ तेज कुमार हांसदा, आपदा प्रभारी शिवकुमार महली आदि चैनपुर में मौजूद रह कर वस्तुस्थिति पर नजर रखे हुए थे. इन लोगों ने चैनपुर के तीन पंचायतों का दौरा कर कुल नौ लोगों के घर ध्वस्त होने की रिपोर्ट गुमला जिला में उपलब्ध करायी है.

पास्कल कुजूर, मेरी कुजूर, पौलुस कुजूर, सबीना बीवी सभी चैनपुर, मुस्तरी बीवी, मोकिम, बालपति देवी मालम पंचायत थियोदोर तिर्की रामपुर पंचायत का मकान ध्वस्त हो गया. बीडीओ ने सभी पंचायतों के पंचायत सेवक मुखिया को क्षति का ब्योरा बैठक में जमा करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें