महाष्टमी पर उमड़े श्रद्धालु.
गुमला : जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में मां दुर्गा की पूजा काफी धूमधाम से मनायी जा रही है. महंगाई की मार के बावजूद भी पूजा में किसी तरह का असर नहीं पड़ा है. लोगों में पूजा को लेकर काफी उमंग है. चारों ओर भक्ति गीतों से शहर व गांव भी गुंजायमान हो रहा है.
मां भवानी बहुत प्यारा सजा है तेरा दरबार.. आदि मां दुर्गा के भक्ति गीतों से गुमला नगर सहित आसपास का क्षेत्र गुंजायमान है. शनिवार को गुमला में मां दुर्गा के दर्शन व पूजा के लिए भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा है. अष्टमी को गुमला की सड़कें मां दुर्गा के भक्तों से पटा हुआ था. मां के भक्त पूरे भक्तिभाव के साथ विभिन्न पूजा पंडालों का पैदल भ्रमण कर मां की पूजा किये.
भक्त हाथों में थाल लिये हुए थे. जिसमें प्रसाद सजा हुआ था. भक्तों की भीड़ सबसे ज्यादा श्रीबड़ा दुर्गा मंदिर, बंगाली क्लब, शक्ति संघ मंदिर, ज्योति संघ व जशपुर रोड स्थित मां काली मंदिर में देखा गया. पूरा वातावरण मां के मंत्रोच्चरण से गूंज रहा था. जिला मुख्यालय से तीन किमी दूर स्थित मालवीय नगर करौंदी में भी भक्तों की भीड़ देखी गयी. डुमरडीह मंदिर में आसपास गांवों के भक्तों की भीड़ लगी हुई थी.
सिसई रोड स्थित अरुणोद्वय संघ, लोहरदगा रोड स्थित बस डीपो, जय भवानी संघ, भारतीय नवयुवक संघ, जय माता दी संघ, डीएसपी रोड स्थित जागृति संघ, राम नगर स्थित आदिशक्ति संघ में मां के भक्त पूजा करते हुए नजर आये. गुमला नगर सहित सिसई प्रखंड के नागफेनी गांव में भी मां दुर्गा के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ पूजा पंडाल में है.
रायडीह प्रखंड के पतराटोली, नवागढ़, मांझाटोली व कांसीर में महिलाएं सज–धज कर मां के दर्शन कर पूजा पाठ किये. टोटो में भी मां के दर्शन के लिए भक्त उमड़ रहे हैं. साइक्लोन की घोषणा से भक्तों व पूजा समितियों के बीच कुछ मायूसी है.